2017 में होंगे 2 अरब यूजर
साल 2017 फेसबुक के लिए अच्छी शुरुआत लेकर आया है। इस साल फेसबुक के पूरी दुनिया में 2 अरब यूजर हो जायेंगे। फेसबुक ने खासतौर पर भारत जैसे देश के लिए प्रमोशनल डाटा प्लान तैयार किया था। जिसके बाद तेजी से फेसबुक यूजर्स की संख्या में इजाफा हुआ है। रिपोटर्स की माने तो साल 2016 के अंत में फेसबुक पर 1.86 बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं। साल 2016 की शुरुआत में फेसबुक पर 1.59 बिलियन यूजर्स थे। इसके बाद 1.79 बिलियन एक्टिव यूजर हुये।
2012 के बाद हुआ इजाफा
फेसबुक के सीएफओ डेविड वार्नर ने बताया कि फेसबुक ने 2012 के बाद तेजी से अपने यूजर्स में इजाफा किया है। फेसबुक ने इंडिया सहित कई देशों में अपने प्रमोशनल डाटा प्लान लॉन्च किये थे। जिसके बाद अब फेसबुक 2 अरब यूजर्स की संख्या को छूने जा रहा है। ये एक ऐसा पड़ाव है जो अभी तक किसी भी इंटरनेट कंपनी ने नहीं छुआ है। फेसबुक के कोफाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि हमने साल 2016 में अच्छा बिजनेस किया है। जिसके बाद हमने करोड़ों लोगों को एक साथ किया है। हमने लोगों के बीच की दूरियां मिटा दी हैं।
Technology News inextlive from Technology News Desk