एंड्रायड यूजर्स को मिलेगी सुविधा
फेसबुक ने अपने मैसेंजर एप में नया अपडेट करते हुए यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। इसके तहत मैसेंजर एप में मल्टीपल एकाउंट्स की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके साथ ही मैसेंजर में SMS सपोर्ट की भी वापसी हुई है। फेसबुक की तरफ से जारी एक बयान में कहा कि, 'अक्सर लोग अपने फोन को फैमिली मेंबर्स या फ्रेंड्स के साथ शेयर करते हैं। ऐसे में आपका पर्सनल मैसेंजर एकाउंट भी लोगों के साथ शेयर हो जाता है। इस समस्या को दूर करते हुए कंपनी ने एंड्रायड यूजर्स के लिए सिंगल फोन में मैसेंजर एप में मल्टीपल एकाउंट्स के एसेस की फैसेलिटी लॉन्च कर दी है।

लॉग आउट कर सकते हैं
इस नए फीचर में यूजर्स मल्टीपल एकाउंट्स को आसानी से मैनेज कर सकते हैं। इसके लिए डिवाइस में जितने भी मैसेंजर एकाउंट्स खुले होते हैं उन सभी को लाग आउट किया जा सकता है। वहीं फेसबुक ने एक बार फिर SMS इंटीग्रेशन की शुरुआत कर दी है। इसे एक बार पहले भी लॉन्च किया जा चुका था, लेकिन नवंबर 2013 में इस फीचर को हटा दिया गया था।

फेसबुक एकाउंट के बिना चलेगा मैसेंजर
फेसबुक मैसेंजर एप को इस्तेमाल करने के लिए फोन नंबर की जरूरत पड़ेगी। मैसेजिंग एप को ओपन करते ही इसमें 'Not on Facebook' का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्िलक करने के बाद आपसे नाम और फोन नंबर पूछा जाएगा। जैसे ही यूजर्स इसमें इंटर करेगा, तुरंत ही यह खुल जाएगा। इसमें आप फोटो, वीडियो भी आसानी से शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा ग्रुप चैटिंग से लेकर वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी। एंड्रायड यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर और आईओएस यूजर्स एप स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk