नई दिल्ली (पीटीआई)। सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म फेसबुक एक ऐसी जगह है जहां पर लोग हर तरह के मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं। हालांकि अब आने वाले समय में फेसबुक पर कुछ चीजों पर रोक लग जाएगी। लोकसभा चुनावों को देखते हुए सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने भी कमर कस ली है। फेसबुक का कहना है कि वह निष्पक्ष चुनावों के लिए लोगों और नेताओं के बीच संवाद को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम करेगी। इसके लिए वह टास्क फोर्स ठीम का गठन करके उसके जरिए यहां से आपत्तिजनक कंटेंट पर रोक लगाएगी और पारदर्शिता को बढ़ाएगी।

नेताओं से जुड़ने का मौका देंगे
इस संबंध में फेसबुक के पब्लिक पॉलिसी ईएमईए के उपाध्यक्ष रिचर्ड एलन ने हाल ही में मीडियाकर्मियों से बातचीत में यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा जब हम चुनाव की बात करते हैं, तो निसंदेह भारत देश सबसे पहले दिमाग में आता है। यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। ऐसे में हमारी कोशिश है कि फेसबुक का इस्तेमाल स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव एवं सकारात्मक संवाद के लिए हो। फेसबुक हम नेताओं से बातचीत करने वाले लोगों का स्वागत करता है। हम लोगों को उनके नेताओं से जुड़ने का मौका देंगे, लेकिन हम नहीं चाहते कि लोग इस प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग करें।

इस तरह का कंटेंट हटा देंगे
यह भी सच है कि विभिन्न देशों में अलग-अलग तरह से इसका दुरुपयोग होता है। ऐस में अब उनका सिद्धांत एक है। अब जो लोग नफरत और हिंसा फैलाने वाले कंटेंट को डालेंगे उसे हटा दिया जाएगा। इस व्यवस्था को मजबूत करने के लिए करीब 20,000 लोगों को जोड़ेगी, ताकि फेसबुक की यह नई नीति सफलतापूर्वक काम कर सके। बता दें फेसबुक की ओर से अाया यह बयान इस साल होने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनावों को देखते हुए काफी अहम है। इसके साथ ही यहां लोकसभा चुनाव की भी तैयारी तेजी से हो रही है।

बगावत की पोस्ट डालने वाला सिपाही सस्पेंड

फेसबुक के 5 करोड़ अकाउंट में हैकर्स ने लगाई सेंध, कंपनी ने बंद किया एक फीचर

 

National News inextlive from India News Desk