डिलीट करना नहीं होगा आसान
फेसबुक पर अक्सर कुछ कंटेंट ऐसा होता है जो इललीगल होता है ऐसे में उसे डिलीट या रिमूव करने में कुछ शर्ते व नियम होती हैं। फेसबुक भी अब अपनी पॉलिसी को रिवाइज करते हुए कंटेंट को लेकर और सख्त हो रहा है। फेसबुक ग्लोबल पॉलिसी हेड मोनिका बाइकर्ट ने बताया कि, कंपनी कंटेट को फिल्टर करने की नई पॉलिसी बनाएगी इसके तहत फेसबुक का कंटेंट कहीं ज्यादा सिक्योर होगा। इसमें गैर-कानूनी कंटेट को लेकर खासा ध्यान रखा जा रहा है और इस तरह कि किसी भी पोस्ट को तभी रिमवू किया जाएगा जब कोर्ट इस बात का आदेश देगा।
फ्रांस से आती है सबसे ज्यादा रिक्वेस्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल जुलाई-दिसंबर के बीच 14,971 पोस्ट को ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट आई थी। वहीं सबसे ज्यादा 37,695 कंटेंट ब्लॉक रिक्वेस्ट फ्रांस से आईं। ऐसे में कंपनी अब किसी कंटेंट को तभी डिलीट करेगी जब इसका लीगल नोटिस मिलेगा। यानी कि किसी भी कंटेंट को रिमूव कराने के लिए कोर्ट की परमीशन जरूरी होगी।
inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk