फेसबुक एप में शुरु हुई टेस्टिंग
अंग्रेजी टेक्नोलॉजी ब्लॉग टेकक्रंच ने फेसबुक की अपकमिंग योजनाओं पर एक रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक ने अपनी एप में एक इंटीग्रल सर्च इंजन की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसका सीधा-साधा मतलब है कि फेसबुक एप यूजर अपनी एप में फेसबुक सर्चइंजन को यूज कर पा रहें होंगे. कुछ एप्पल आईफोन यूजर्स फेसबुक में पिक्चर्स एड करने पर एक लिंक भी एड करने का फीचर देख रहे हैं. इस तरह से फेसबुक स्मार्टफोन एप्लीकेशन पर सर्चिंग को आसान बनाना चाहता है.
बस करें गूगल यूज करना
रिपोर्ट कहती है कि फेसबुक इस योजना की मदद से अपने यूजर्स को गूगल से दूर करना चाहती है. फेसबुक चाहती है कि उसके यूजर्स को जब भी किसी जानकारी की जरूरत महसूस हो तो वह गूगल पर जाने की बजाए फेसबुक के सर्च इंजन को ही यूज कर लें. ऐसा होने पर स्मार्टफोन यूजर को किसी चीज को सर्च करने, यूआरएल कॉपी करने और ब्राउजर में यूआरएल कॉपी करने की जहमत नहीं उठानी होगी.
फेसबुक पर तेज हो पब्लिशिंग
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk