वाशिंगटन (रॉयटर्स)। 'फेसबुक इंक' ने अपने सीईओ मार्क जुकरबर्ग की सुरक्षा पर 2018 में 22.6 मिलियन डॉलर खर्च किये हैं। यह राशि 2017 में जुकरबर्ग की सुरक्षा पर खर्च हुए पैसे की तुलना में दोगुना से भी अधिक है। शुक्रवार को एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। बता दें कि जुकरबर्ग पिछले तीन सालों से अपने काम के लिए सिर्फ एक डॉलर सैलरी लेते आ रहे हैं लेकिन कंपनी की तरफ से उनका अन्य कंपनसेशन 22.6 मिलियन डॉलर दर्ज किया गया है। कंपनसेशन का ज्यादातर पैसा सीईओ के व्यक्तिगत सुरक्षा पर खर्च हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुरकरबर्ग और उनके परिवार पर 2018 में लगभग 20 मिलियन डॉलर का खर्च किये गए हैं। अगर उसके पिछले साल यानी 2017 की बात करें तो जुकरबर्ग की सुरक्षा पर सिर्फ 9 मिलियन डॉलर खर्च किये गए थे।
प्राइवेट जेट के लिए मिले 2.6 मिलियन डॉलर
इसके बाद जुकरबर्ग को 2.6 मिलियन डॉलर प्राइवेट जेट के इस्तेमाल के लिए दिए गए, जिसके बारे में कंपनी ने बताया कि वह भी कुल मिलकर सीईओ के सुरक्षा कार्यक्रम का ही हिस्सा था। बता दें कि पिछले कुछ सालों से फेसबुक को 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी खास भूमिका को लेकर भारी विवादों का सामना करना पड़ रहा है, कंपनी के खिलाफ तब आवाजें तेज हुईं जब यह खुलासा हुआ कि कैंब्रिज एनालिटिका ने बिना सहमति के लाखों फेसबुक यूजर्स की डेटा का इस्तेमाल किया। बता दें कि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं। वह अपने कमाई का कुछ हिस्सा सामाजिक कामों में भी इस्तेमाल करते हैं।
सोशल मीडिया को बनाया प्रचार का हथियार तो खर्च का भी देना होगा हिसाब
International News inextlive from World News Desk