लाइव वीडियो शेयरिंग
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने एक महीने पहले यूएस के आईफोन यूजर्स के लिए नई फीचर्स शुरु की थी। यानी कि आईफोन यूजर्स अब लाइव ब्रॉडकॉस्टिंग कर सकेंगे। फेसबुक के वेडिम लैवरुसिक बताते हैं कि, 'यूएस में लाइव वीडियो स्ट्रिमिंग की शुरुआत करके काफी खुशी हो रही है। अब यहां के सभी आईफोन यूजर्स लाइव वीडियो शेयर कर सकेंगे। और उम्मीद जताई जा रही है कि यह सर्विस अगले हफ्ते तक पूरी दुनिया के आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकेगी।
कैसे करेगा काम
फेसबुक पर लाइव वीडियो शेयर करने के लिए आईफोन यूजर्स को अपडेट स्टेटस पर टैप करना होगा। जिसके बाद लाइव वीडियो आइकन सेलेक्ट करना पड़ेगा। आइकन सेलेक्ट करते ही आपके पास ऑडियंस चूज करने का ऑप्शन भी जाएगा यानी कि जिसे आप वीडियो भेजना चाहते हैं उसे लाइव करने से पहले ही सेलेक्ट कर लें। इसके बाद इधर ब्रॉडकास्टिंग कर रहें होंगे और उधर आपका दोस्त लाइव देख लेगा।
inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk