इस्लामाबाद (रॉयटर्स)। फेसबुक ने पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क शाखा के अधिकारियों से जुड़े 103 पेजों, ग्रुप्स और अकाउंट को रिमूव कर दिया है। दिग्गज सोशल मीडिया समूह ने सोमवार को इस बात की घोषणा की। फेसबुक के साइबरसिक्योरिटी के प्रमुख नाथनील ग्लीचर ने अपने बयान में कहा, 'आज हमने फेसबुक और इंस्टाग्राम से ऐसे 103 पेज और अकाउंट हटा दिए हैं, जो पाकिस्तानी राजनीति, नेताओं, भारत सरकार और पाकिस्तानी सेना के बारे में गलत जानकारी फैला रहे थे। उन्होंने कहा, 'हालांकि ऐसी गतिविधि करने वाले लोगों ने अपनी पहचान छुपाने की पूरी कोशिश की लेकिन हमारी जांच में पाया गया कि यह अकाउंट और पेज पाकिस्तानी सेना के ISPR (अंतर-सेवा जनसंपर्क) के कर्मचारियों से जुड़ा था।'
पाकिस्तान की तरफ से नहीं मिला कोई जवाब
आईएसपीआर ने फिलहाल इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया है। फेसबुक से हटाए गए 24 पेजों, 57 अकाउंट्स और 7 ग्रुप्स में 2.8 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स थे। इसके अलावा अतिरिक्त 15 इंस्टाग्राम अकाउंट्स भी हटा दिए गए हैं। बता दें कि फेसबुक ने साथ में भारत के मुख्य विपक्षी पार्टी 'कांग्रेस' से जुड़े 687 पेजों और अकाउंट्स को हटाने की भी घोषणा की, जो सोशल मीडिया पर लगातार गलत जानकारी फैला रहे थे। ग्लीचर ने कहा कि हम इन पेजों और अकाउंट को उनके द्वारा पोस्ट किये गए कंटेंट के आधार पर नहीं बल्कि उनके व्यवहार के आधार पर हटाए हैं।
मसूद अजहर को ब्लैकलिस्ट करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका ने पेश किया नया प्रस्ताव
International News inextlive from World News Desk