ये अनाउंसमेंट कल कंपनी की फोर्थ क्वार्टर अरनिंग्स में किया गया. फेसबुक ने मेसेंजर एप 2011 में लॉन्च किया था और 2013 के लास्ट क्वार्टर में इसमें कुछ बड़े अपडेट्स किए गए थे. फेसबुक सीएफओ डेविड एबर्समैन ने बताया कि मेसेंजर के यूजर 3 महीने के पीरियड में 70 पर्सेंट बढ़े.
जुकरबर्क का कहना है कि इसे मेन एप से ही निकाला गया है ताकि वो इंडिविज्युअली डेवलप हो सके, तभी इसे स्टैंडअलोन एप की तरह डेवलप किया जा रहा है.
उन्होने ये भी कहा कि हर महीने आधे बिलियन से भी ज्यादा लोग इस ग्रुप को यूज करते हैं. ये एक फेसबुक के प्रोडक्ट की तरह ना लग कर फेसबुक एप के एक फीचर की तरह लगता है.
Technology News inextlive from Technology News Desk