खराब नेटवर्क एरियाज में करेगा काम
कंपनी ने इंडिया में खराब इंटरनेट नेटवर्क के बीच फेसबुक को हर हाथ तक पहुंचाने का टारगेट रखा है। इसके चलते कंपनी ने अब खराब और रिमोट लोकेशन पर भी फेसबुक को पहुंचा दिया है। कंपनी का Facebook Lite एप इस तरह से डिजाइन किया गया है, कि किसी भी स्लो और पुअर नेटवर्क पर यूजर्स इसे आसानी से एक्सेस कर सकेंगे। फिलहाल कंपनी ने इसे इंडिया और फिलिपींस में लॉन्च किया है।

मार्केट में बढ़ता जा रहा कंप्टीशन
फेसबुक लाइट एप के प्रोड्क्ट मैनेजर विजय शंकर के मुताबिक, यह लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और यूरोप में बहुत जल्द आ सकता है। शंकर के मताबिक, कई देशों में लोग 2जी नेटवर्क पर ही एक्सेस कर रहे हैं, ऐसे में यह लाइट वर्जन इन्हें स्लो नेटवर्क पर भी फेसबुक एक्सेस करने में मदद करेगा। वैसे मार्केट में कंप्टीशन काफी तगड़ा होता जा रहा है। इस लाइट वर्जन एप का यूजर इंटरफेस लगभग ओरिजनल जैसा ही है, बस कुछ आइकन बड़े बना दिए गए हैं।

59 मिलियन यूजर्स प्रतिदिन

फेसबुक ने इंडियन यूजर्स के बारे में डिटेल्ड जानकारी उपलब्ध कराई है। इसके मुताबिक इंडिया में रोजाना 59 मिलियन लोग फेसबुक यूज करते हैं। इसके साथ ही 53 मिलियन लोग मोबाइल डिवाइसों से फेसबुक यूज करते हैं। फेसबुक लाइट एप की मदद से फेसबुक के सभी फीचर्स यूज किए जा सकते हैं। इस एप की मदद से फेसबुक न्यूज फीड, मैसेजिंग, पिक्चर्स, लिंक्स और नोटिफिकेशंस चेक की जा सकती हैं। इसके साथ ही फेसबुक पिक्चर्स की क्वालिटी भी कम की जा सकती है जिससे उन्हें अपलोड करने में मदद मिलती है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk