कैलिफोर्निया (एएनआई)। मैशेबल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने अपनी घोषणा में बताया है कि मेन साइट से पहले से बनी प्रोफाइल से अलग फेसबुक कैंपस में नई प्रोफाइल बनाई जा सकती है। फेसबुक पर कैंपस प्रोफाइल बनाने के लिए छात्रों को काॅलेज ई-मेल एड्रेस और ग्रेजुएशन ईयर बताना होगा। फेसबुक कैंपस मेन प्लेटफार्म पर एक्सेस किया जा सकेगा। फेसबुक वाच की तरह इसके लिए टैब फीचर होगा।
कैंपस चैट की भी होगी सुविधा
नये फीचर में सिर्फ काॅलेज की न्यूजफीड दिखेगी। इसमें खासतौर पर हर स्टूडेंट के स्कूल की फीड होगी। स्टूडेंट्स कैंपस के इवेंट और ग्रुप बना सकेंगे। इसे सिर्फ उसी स्कूल के बच्चे एक्सेस कर सकेंगे। प्लेटफार्म पर एक रीयल टाइम चैट रूम की सुविधा भी होगी। इसका नाम कैंपस चैट्स होगा। मैशेबल के मुताबिक, कैंपस डाइरेक्टरी में कोरोना वायरस महामारी के बारे में भी होगा। डाइरेक्टरी में बच्चे अपने क्लासमेट्स को उनके ग्रेजुएशन ईयर, क्लास इत्यादि से सर्च कर सकेंगे। अभी अमेरिका के 30 स्कूलों में यह सुविधा है।

Technology News inextlive from Technology News Desk