आप भी लगाइए वीडियो
बुधवार को फेसबुक अपने मोबाइल यूजर्स के लिए नया फीचर्स लेकर आया है। जिसके चलते सभी यूजर्स अपने  प्रोफाइल पेज को और अधिक मजेदार बना सकते हैं। खासतौर से प्रोफाइल पिक्चर को लेकर बड़ा बदलाव हुआ है। यूजर्स अभी तक FB प्रोफाइल पिक में स्टेटिक फोटो ही लगाते थे। लेकिन कंपनी ने अब वीडियो एड करने की सुविधा दे दी है। इसका मतलब अपना पसंदीदा वीडियो आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर की जगह लगा सकते हैं। यही नहीं कंपनी ने प्राइवेसी सेटिंग में जाकर कई चेंज किए हैं।

अब fb प्रोफाइल पिक्‍चर में लगाइए वीडियो
टंपरेरी प्रोफाइल पिक्चर की सुविधा
फेसबुक जहां एक ओर प्रोफाइल पिक्चर में वीडियो लगाने की फैसेलिटी दे रहा है। तो वहीं दूसरी ओर टंपरेरी FB प्रोफाइल पिक का फीचर्स भी लाया है। यानी कि अगर आप चाहते हैं कि कोई पिक्चर सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही लगाई जाए, तो इसे एडिट करना आसान है। जैसे कि अगर आप किसी स्पेशल स्पोर्ट्स टीम और चैरिटेबल केस को प्रमोट करने के लिए कुछ दिनों के अपनी प्रोफाइल पिक्चर बना सकते हैं। इसके लिए आपको बस टाइम सेट करना होगा। जिसके बाद खुद ही पिक्चर चेंज हो जाया करेगी।   

image credit : dailymail.co.uk

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk