कमियों को किया दूर
कंपनी ने एड के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को ध्यान में रखते हुये हाई सिक्योरिटी की पूरी तैयारी कर ली है. डेवलपर्स ने इस सोशल नेटवर्किंग साइट्स के एडवरटाइजिंग कोड में होने वाली सभी कमियों को प्वॉइंट आउट कर लिया है. अमेरिकन बेस्ड कंपनी ने एक बेहद ही उलझी सिक्योरिटी सर्विस को पूरा कर लिया है, जिसकी वजह से फेसबुक में एड सिक्योरिटी को लेकर जितनी भी खामियां थीं. वह अब दूर हो जायेंगी.
क्या गूगल होगा पीछे
कंपनी की इस सक्सेस के पीछे मार्केट में कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि, 'फेसबुक ने जिस तरह से अपनी एड संबंधी कमियों को सुधार लिया है, उससे उन्हें काफी फायदा मिलेगा. इसके साथ ही ऑनलाइन एडवरटाइजिंग फील्ड में फेसबुक अब एक बड़ा नाम बनके उभर सकती है. हालांकि इसके अलावा कंपनी ने जो मूव लिया है उससे राइवल कंपनी गूगल पर काउंटर करने का बेहतरीन मौका मिल सकेगा.
सुरझा से नहीं होगा समझौता
फेसबुक सिक्योरिटी इंजीनियर कोलिन ग्रीन ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिये कहा कि, 'हम उम्मीद करते हैं कि रिसर्चरों ने जिस तरह से सिक्योरिटी को और अधिक मजबूत बनाया है, उससे हमारे कस्टमर्स को फायदा होगा. हमारी यह सुरक्षा एड को पूरी तरह से सिक्योर रखेगी. हमारी टीम ने एड की सुरक्षा को लेकर किसी तरह से समझौता नहीं किया है. ' आपको बता दें कि कंपनी ने अभी पिछले हफ्ते एक नया टूल 'सेफ्टी चेक' लॉन्च किया था, जो कि यूजर को नैचुरल डिजास्टर में भी सेफ रख सकेगा.
Hindi News from Technology News Desk
Business News inextlive from Business News Desk