बोलकर ही भेज सकेंगे मैसेज और सेट कर सकेंगे रिमाइंडर
कानपुर। टेकक्रंच की रिपोर्ट बताती है कि इस फीचर के तहत यूजर्स जल्द ही वॉयस कमांड के जरिए मैसेज को डिक्टेड और सेंड कर पाएंगे। साथ ही वॉयस कॉल्स और रिमांइडर भी सेट कर पाएंगे। फेसबुक मैसेंजर के प्रवक्ता ने इस बात को कंफर्म किया है कि कंपनी वॉयस कमांड फीचर को टेस्ट कर रही है। आपको बता दें कि वॉयस कंट्रोल फीचर मैसेंजर का इस्तेमाल काफी आसान बना देगा।
फेसबुक की चैट डिवाइस का इस्तेमाल होगा मजेदार
माना जा रहा है कि यह नया फीचर फेसबुक के आने वाले पोर्टल वीडियो चैट स्क्रीन डिवाइस का ही एक हिस्सा है। फेसबुक ने यह डिवाइस खासतौर पर वीडियो चैट को आसान और मजेदार बनाने के लिए लॉन्च की है। यानि अब यूजर्स एफबी मैसेंजर और चैट डिवाइस को दूर बैठकर ही वॉयस कमांड द्वारा ऑपरेट कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक मैसेंजर अपने प्लेटफॉर्म को एसएमएस, स्नैपचैट, एंड्रॉयड मैसेज और अन्य टेक्स्ट मैसेज प्लेटफॉर्म्स से अलग दिखाना चाहता है। बता दें कि दुनिया में करीब 130 करोड़ लोग एफबी मैसेंजर का इस्तेमाल करते हैं।
विंडोज 10 पर बार बार परेशान करने वाली नोटिफिकेशन से ऐसे बचें
झूमकर चलेगा आपके घर का वाईफाई, अगर अपनाएंगे ये 5 टिप्स
YouTube की तरह अब टि्वटर वीडियो से भी कर सकेंगे कमाई, कंपनी ने भारत में शुरु की सुविधा
Technology News inextlive from Technology News Desk