फेसबुक को छोड़कर यंगस्टर्स अब ट्विटर, वॉट्सएप, स्नैपचैट और इंस्टाग्राम चूज कर रहे हैं. रिसर्च के अकार्डिंग यंगस्टर्स ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि पेरेंट्स और रिलेटिव्स भी अब फेसबुक फ्रेंड्ली हो गए हैं और इसीलिए वो आसानी से उनकी फेसबुक प्रोफाइल पर नरज रख रहे हैं.
फेसबुक के थ्रू वो अपने बच्चों की पर्सनल एक्टिविटीज पर नजर रखते हैं. इसीलिए यंगस्टर्स अपनी प्राइवेट बातों को सीक्रेट रखने के लिए तेजी से फेसबुक को छोड़ दूसरी सोशल वेबसाइट्स की ओर जा रहे हैं.
ये सर्वे लंदन यूनिवर्सिटी कॉलेज के रिसर्चर्स ने सोशल मीडिया पर बदलते ट्रेंड को देखते हुए किया जिसमें ये चौंकाने वाला फैक्ट सामने आया. उन्होने ये सर्वे भारत, चीन, बिटेन, ब्राजील समेत कुल सात देशों में किया.
रिसर्चस के एकार्डिंग ब्रिटेन के यंगस्टर्स में ये ट्रेड देखने को मिल रहा है, लेकिन धीरे-धीरे ये ट्रेंड बाकि देशों में भी फॉलो होने लगेगा.
Technology News inextlive from Technology News Desk