मैसेंजर लाइट ऐप पर भी कर सकेंगे वीडियो चैट
Facebook पर मैसेज, फोटो और लिंक शेयरिंग के अलावा ऑडियो कॉल के लिए 'मैसेंजर लाइट' का इस्तेमाल करने वाले यूजर अब इस ऐप पर वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। मैसेंजर का यह लाइटवेट एप काफी हल्का यानि सिर्फ 10 एमबी का है। लो क्वालिटी स्मार्टफोन डिवाइसेस या स्लो इंटरनेट कनेक्शन वाले यूजर्स के लिए ही इस ऐप को खासतौर पर विकसित किया गया था और अब यह ऐप वीडियो कॉलिंग फीचर से लैस हो गई है। यूजर इसे आसानी से किसी भी स्मार्टफोन पर इन्स्टॉल करके यूज कर पाएंगे।
फेसबुक पर सिर्फ दिखा ही नहीं, सुना भी सकेंगे अपना स्टेट्स अपडेट, Voice Clip फीचर ऐसे करेगा काम
वीडियो कॉल करने का यह है तरीका
फेसबुक की ओर से बताया गया है कि वीडियो कॉलिंग या चैटिंग के लिए यूजर्स को पहले अपना पुराने मैसेंजर ऐप को अपडेट करना होगा। इसके बाद जब आप किसी भी FB कॉन्टैक्ट पर टैप करेंगे तो उसकी स्क्रीन के टॉप पर दायीं ओर नया वीडियो कॉल आइकन दिखाई देगा, जिसे टैप करते ही उस कॉन्टैक्ट के साथ आपकी वीडियो कॉल शुरू हो जाएगी। खास बात यह है यूजर्स रनिंग वायस कॉल को भी किसी भी वक्त वीडियो कॉल में चेंज कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें कॉलिंग के दौरान स्क्रीन के बॉटम में दायीं ओर बने वीडियो आइकन को टैप करना होगा। बता दें कि मैसेंजर लाइट ऐप को करीब 50 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है।
ये टॉप 5 मोबाइल Apps रखेंगी महिलाओं की सेफ्टी का पूरा ख्याल
Technology News inextlive from Technology News Desk