सैन फ्रांसिस्को(आईएएनएस)। Facebook Audio Room & Soundbites services: वर्ल्ड फेमस ऑडियो चैट प्लेटफॉर्म क्लबहाउस को टक्कर देने के लिए फेसबुक ने अनाउंस किया है कि कई तरह के ऑडियो टूल जैसे लाइव ऑडियो चैट रूम, छोटे ऑडियो यानि साउंडबाइट्स और पॉडकास्ट जैसी सर्विसेज फेसबुक के मेन प्लेटफॉर्म पर जल्द ही शुरु हो रही हैं। साउंडबाइट्स में मजेदार किस्से, कहानी, जोक्स, कविताएं और प्रेरक कहानियां ऑडियो फॉर्म में यूजर्स को सुनने को मिलेंगी। फेसबुक एप के हेड फिजी सीमो ने बताया है कि अगले कुछ महीनों में हम थोड़े से चुनिंदा क्रिएटर्स के साथ मिलकर साउंटबाइट्स की टेस्टिंग शुरु कर देंगे, ताकि सभी के लिए यह फीचर लॉन्च होने से पहले उनके फीडबैक के आधार पर हम अपने प्रोडक्ट को बेहतर बना सकें।
ऑडियो क्रिएटर फंड से नए और छोटे ऑडियो पब्लिशर को होगा फायदा
साउंडबाइट्स सर्विस को तेज शुरुआत देने के लिए फेबसुक एक ऑडियो क्रिएटर फंड शुरु कर रहा है। यह फंड नए उभरते हुए ऑडियो क्रिएटर्स को सपोर्ट देने और नए प्रोडक्ट को लेकर शुरुआती फीडबैक इक्ट्ठे करने में काम आएगा। इस वक्त फेसबुक के हजारों पॉडकास्ट पेजेस पर 170 मिलयन से अधिक लोग जुड़े हुए हैं। इसके अलावा पॉडकास्ट के इर्दगिर्द चल रहे तमाम फैन पेजेस पर भी करीब 35 मिलियन से ज्यादा लोग कनेक्टेड हैं। अभी यूजर्स को इन पॉडकास्ट को सुनने के लिए फेसबुक एप या पेज से बाहर रिडायरेक्ट होना पड़ता है, लेकिन कुछ ही महीनों के भीतर आप फेसबुक एप के ही भीतर सीधे पॉडकास्ट सुन सकेंगे। इस फीचर में ऐप यूज करते वक्त भी पॉडकास्ट चलेगा और एप बैकग्राउंड में होने पर भी पॉडकास्ट सुनाई देता रहेगा। फेसबुक अपने यूजर्स को पूरे प्लेटफॉर्म पर अपनी पसंद के अनुसार पॉडकास्ट ढूंढने में भी मदद करेगा।
Live Audio Rooms भी फेसबुक यूजर्स के लिए जल्द होंगे उपलब्ध
फेसबुक एप के हेड सीमो के मुताबिक हम फेसबुक पर जल्द ही लाइव ऑडियो चैट रूम्स भी शुरु कर रहे हैं और इन गर्मियों में ही यह सर्विस यूजर्स के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसके अलावा मैसेंजर एप पर भी लाइव ऑडियो रूम रिलीज करने का प्लान फेसबुक कर रहा है। इनके साथ हम ऑडियो क्रिएशन टूल्स का एक नया सेट तैयार कर रहे हैं। यहीं नहीं ऑडियो क्रिएटर्स फेसबुक साउंड कलेक्शन के कोई भी म्यूजिक अपनी साउंड स्टोरी के बैकग्राउंड में ऑटो सेट कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से ऑडियो ट्रैक्स को मिक्स करने, लगातार बढ़ते साउंड इफेक्ट्स, वॉयस इफेक्ट और फिल्टर्स के साथ काम करना क्रिएटर्स के लिए मजेदार होगा।
Technology News inextlive from Technology News Desk