आईओएस और एंड्रॉयड पर अवेलेबल
फेसबुक ने अपनी साइट को रियल और इंटरेस्टिंग बनाने में एक और कदम उठाया है. इस फीचर में फेसबुक ने एंड्रॉयड और आईओएस एप्स में म्यूजिक और टीवी डिटेक्ट करने का फीचर एड किया है. इस फीचर से फेसबुक यूजर्स अपने फ्रेंड्स में गाने और अपनी पसंदीदा मूवीज को देखते टाइम ही शेयर कर पांएगे.
माइक्रोफोन करेगा डिटेक्ट
यह फीचर आपके फोन के माइक्रोफोन को यूज करके रियलटाइम में प्ले हो रहे म्यूजिक और टीवी के साउंड को अवेलेबल डाटाबेस से मेच करेगा. म्यूजिक डिटेक्ट करते ही यह फोन आपको एक स्टेटस मेसेज अपडेट करने की आजादी देता है. इस फीचर को यूज करके आप अपने फ्रेंड्स और पार्टनर्स से अपने मनपसंद गानों को शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा यह फीचर वीडियो कंटेंट को भी डिटेक्ट करेगा. यह फीचर 30 सेकेंड का प्रिव्यू भी पब्लिश करेगा.
कैसे जाएगा स्टेटस मेसेज
इस फीचर को ऑन करने के बाद जैसे ही आप कोई गाना या मूवी देख रहे होंगे यह फीचर ऑटोमेटिकली उस गाने को पहचान लेगा. इसके बाद वह गाना आपके स्टेटस मेसेज बॉक्स में एड हो जाएगा. इसके बाद आपको सिर्फ सबमिट बटन टच करना होगा.
म्यूजिक शोज और मूवीज की डिटेल्स भी
यह फीचर म्यूजिक और टीवी शोज को डिटेक्ट करने के बाद स्टेटस मेसेज कम्पोज करते टाइम कंटेंट का रिलीज ईयर और सीजन भी बताएगा. इससे स्टेटस मेसेज ज्यादा रिलीवेंट हो जाएगा.
Hindi news from Technology news desk, inextlive
Technology News inextlive from Technology News Desk