1 . ग्रेट वॉल ऑफ चाइना
मंगोलिया के मध्य तक फैली चीन की विशाल दीवार करीब 13,000 मील तक फैली हुई है। ये दीवार आज से करीब 2,200 साल पहले खड़ी की गई थी। कई शताब्दियों तक इसे धरती पर इंसानों के हाथों का बनाया गया सबसे लाजवाब स्ट्रक्चर का दर्जा दिया गया। इसके बाद जब इंसान सबसे पहले स्पेस की कक्षा में पहुंचा, उसको वहां से नीचे धरती पर दिखाई देने वाली सबसे पहली आकृति थी ग्रेट वॉल ऑफ चाइना। बता दें कि धरती पर यही वह सबसे पहला ऑब्जेक्ट था जो स्पेस या चांद की कक्षा से सबसे साफ दिखाई दिया। हालांकि उसके बाद ये भी बताया गया कि धरती के ऐसे ऑब्जेक्ट्स को देखने के लिए जरूरी है कि आप धरती के सबसे करीब वाली कक्षा में हों। ऐसा ही ऑर्बिट है ISS। पृथ्वी की कक्षा से 350 किमी की ऊंचाई पर स्थित है ये ऑर्बिट। यहीं से देखी गई ये ग्रेट वॉल ऑफ चाइना। वैसे यहां ये भी बताया गया कि धरती के ऐसे ऑब्जेक्ट्स आपको चांद की कक्षा से भी दिखाई नहीं देंगे। कारण है कि वह धरती से 230,000 मील दूर है।
2 . धरती के एक से बढ़कर एक नजारे
रात के समय शहरों का फैलाव अविश्वसनीय रूप में बड़ा लगने लगता है। इसी क्रम में न्यूयॉर्क का मेट्रोपोलिटन एरिया करीब 8,600 स्क्वायर किमी को कवर करता है। इसी के साथ वह शहर जो रातों में भी जागते हैं, वहां की अंधेरे में जली हुईं लाइटें स्पेस से देखने पर जमीन पर बिछे हुए तारों के जैसे दिखाई पड़ते हैं। ऐसे नजारे की स्पेस से ली गई तस्वीर बेमिसाल है। कुछ इसी तरह जब अंतरिक्षयात्रियों को स्पेस से दिन की रोशनी में टोक्यो, न्यूयॉर्क, साओ पाउलो नजर नहीं आए, ये सभी शहर उनको रात के अंधेरे में एकदम साफ जगमगाते दिखे। ये शहर जगमगा रहे थे रात में यहां बिजली की रोशनी से और स्पेस से तो इनका नजारा और भी ज्यादा खूबसूरत था।
3 . डेज़र्ट रोड्स
यूं तो स्पेस से रेगिस्तान पर बनी सड़कों को देखना आसान न होता, लेकिन अपने एरिया में वह इतनी दूर-दूर तक फैली हैं कि स्पेस की ऊंचाई से देखने पर ये एक पतली लकीर की तरह अलग से दिखाई देती हैं। ऐसे में पृथ्वी के करीब की कक्षाओं से इनको एक परफेक्ट लाइन के रूप में देखा जा सकता है। आगे से जब आप कभी भी किसी रेगिस्तान के बोरिंग हाइवे पर अकेले हों, तो सोचिएगा कि आप जिस हाईवे पर खड़े हैं वह ISS से साफ और अलग सा नजर आ रहा होगा।
4 . गीज़ा के पिरामिड्स
आज से करीब 4,500 साल पहले बने विश्वप्रसिद्ध गीज़ा की पिरामिड्स। इनको भी स्पेस से देखा जा सकता है, लेकिन याद रखिए कि खाली आंखों से नहीं। इनको यहां से देखने के लिए आपको मैग्निफाइंग हाईपावर्ड कैमरों की जरूरत पड़ेगी। ISS की कक्षा से भी ये आपको दिखाई देंगे, लेकिन यहां से भी इनको देखने के लिए आपको लेंसेस का इस्तेमाल करना होगा।
5 . दुबई के आईलैंड्स
अमीर और मशहूर लोगों के लिए एक मॉर्डन प्लेग्राउंड माना जाता है दुबई को। काफी हद तक ये सही भी है। यहां बनाए गए आर्टीफीशियल आईलैंड्स की सीरीज़ सबसे ज्यादा एक्सक्लूसिव हैं। यहां 300 आईलैंड्स को जोड़कर बनाया गया शेप ग्लोब में देख्ाने पर पाम ट्री का लुक देता है। ये करीब 100,000 क्यूबिक मीटर पर फैला हुआ है। स्पेस से इसके पाम ट्री के शेप को बेहद आसानी से देखा जा सकता है।
6 . स्पैनिश ग्रीन हाउसेस
स्पेन के दक्षिणी क्षेत्र में करीब 64,000 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ क्षेत्र अलमायरा के ग्रीन हाउस के नाम से फेमस है। यहां दूर-दूर तक फैली हुई ग्रीनरी स्पेस से देखने पर अलग ही नजर आती है। इन्हीं को स्पैनिश ग्रीन हाउसेस का नाम दिया गया है।
7 . थाईलैंड का 'बैंग ना एक्सप्रेस-वे'
स्पेस की ऊंचाई से धरती पर नीले पानी के बड़े हिस्से को आसानी से देखा जा सकता है। अंतरिक्ष से नीचे नजर डालने पर अंतरिक्ष यात्रियों को इसपर बने पुल इस पानी के बड़े हिस्से को अलग करते नजर आते हैं। वैसे इनको अलग-अलग इनके नामों से पहचान पाना नामुमकिन होगा। ऐसे में थाईलैंड में समुद्र के ऊपर बना 'बैंग ना एक्सप्रेस-वे' पृथ्वी की करीब की कक्षा से साफ नजर आता है।
Interesting Newsinextlive fromInteresting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk