अभी हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन शहर के कुछ हिस्सों की घेराबंदी कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों ने बीबीसी को बताया है कि ये धमाका अफ़ग़ानिस्तान के नेशनल डायरेक्टॉरेट ऑफ़ सिक्यूरिटी इंटेलिजेंस एजेंसी के अस्पताल के पास हुआ.
काबुल से आ रही रिपोर्टों के मुताबिक़ धमाका इतना बड़ा था कि उसकी आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी.
काबुल के पुलिस प्रमुख जनरल अयूब सलांगी ने बताया, "हम एक सुनियोजित हमले से निपट रहे हैं."
इलाक़े के दुकानदारों का कहना है कि धमाके के कारण इमारतों के शीशे टूट गए.
समाचार एजेंसी एएफ़पी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया है कि दो धमाके हुए हैं और दूसरा धमाका पहले धमाके से शक्तिशाली था.
International News inextlive from World News Desk