कानपुर। डिजिटल कॉमर्स के प्लेटफार्म आधारित मॉडल में क्रेता व विक्रेता संबंधित प्लेटफार्म पर ही लेन-देन कर सकते हैं। आने वाले दिनों में ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) यह तस्वीर बदल सकता है। अप्रेल में पांच शहरों दिल्ली, बंगलुरू, भोपाल, शिलांग व कोयम्बत्तूर से चुने हुए क्रेता व विक्रेताओं के साथ इसका पायलट शुरू होने जा रहा है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो अगस्त तक इसका देशव्यापी संचालन शुरू होने की उम्मीद है।
क्या है Open Network for Digital Commerce
यह भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन व आतंरिक व्यापार विभाग की पहल है। दिसंबर 2021 में ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स का पंजीयन निजी नॉन प्रॉफिट कंपनी के तौर पर हुआ। स्ट्रैटेजी पेपर (https://bit.ly/3jeW25I) में ONDC की भूमिका भारत में डिजिटल कॉमर्स के बड़े पैमाने पर लोकतांत्रिकरण के सहायक के तौर पर देखी गई है जो बड़े व छोटे डिजिटल कॉमर्स एप्स व प्लेटफार्म्स को बराबरी का मौका देगा।
कैसे काम करेगा ONDC
भारत में ज्यादातर सेवा व उत्पाद तेजी से ऑनलाइन आ रहे हैं, ऐसे में वेंडर्स व कंज्यूमर्स के लिए जटिलता बढ़ना स्वाभाविक है। प्लेटफार्म से नेटवर्क आधारित डिजिटल कॉमर्स की ओर शिफ्ट को हम कुछ इस तरह समझ सकते हैं कि अगर हम किसी प्रोडक्ट को खरीदना चाहें तो अलग-अलग प्लेटफार्म पर मौजूद प्रोडक्ट हमें एक ही जगह दिख जाएं। वहीं विक्रेता के उत्पाद सभी प्लेटफार्म पर उपलब्ध हों। इसमें तकनीक की बड़ी भूमिका होगी। कल्पना कीजिए आप अपने पड़ोस वाले किराना स्टोर से ऑनलाइन सामान खरीद सकें जिसकी जानकारी स्थानीय भाषा में उपलब्ध हो। वहीं टिकटिंग, फूड डिलिवरी, कैब बुक करने के लिए भी अलग-अलग प्लेटफार्म का सहारा न लेना पड़े।
किसने किया है निवेश
रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक एक्सिस बैंक, HDFC, SBI व कोटक महिंद्रा ने 10-10 करोड़ रुपए देकर हर एक ने 7.84 प्रतिशत भागीदारी ली है। BSE इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड ने 5.88 प्रतिशत व PNB ने अभी तक 5.97 प्रतिशत हिस्सा लिया है। PNB का बोर्ड पूर्व में 9.5 प्रतिशत हिस्सा लेने की अनुमति दे चुका है। ICICI Bank भी इसमें 5.97 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने जा रही है।
Business News inextlive from Business News Desk