नई दिल्ली (पीटीआई)। Neeraj Chopra : भारत के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने सोमवार तड़के इतिहास रच दिया। उन्होंने हंगरी के बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2023 में पाकिस्तान के अरशद नदीम को एक मीटर से भी कम अंतर से हराते हुए अपने देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता है। 25 वर्षीय चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो दर्ज किया और अंत तक अपनी बढ़त बरकरार रखने में सफल रहे। नीरज चोपड़ा के इस अचीवमेंट पर पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा की सराहना करते हुए कहा कि उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें एथलेटिक्स में सिर्फ एक चैंपियन नहीं बल्कि संपूर्ण खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का एक प्रतीक बनाता है।

दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे ये प्लेयर

वहीं इस खेल में नीरज चोपड़ा के अलावा 87.82 मीटर के साथ राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन अरशद नदीम ने सिल्वर मेडल जीता। चेक गणराज्य के जैकब वाडलेज्च ने 86.67 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ ब्रांज मेडल हासिल किया। इसके बाद किशोर जेना 84.77 मीटर के साथ पांचवें व डीपी मनु 84.14 मीटर के साथ छठे स्थान पर रहे।

वर्ल्ड चैंपियनशिप में सभी रंगों के मेडल

अब भारत के पास वर्ल्ड चैंपियनशिप में सभी रंगों के मेडल हैं। पिछले साल सिल्वर मेडल हासिल करने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में यह नीरज चोपड़ा का दूसरा मेडल है। नीरज चोपड़ा के दो मेडल से पहले, भारत की आखिरी मेडल विजेता 2003 वर्ल्डचैंपियनशिप में अंजू बॉबी जॉर्ज थीं, जिन्होंने महिलाओं की लंबी कूद में ब्रांज मेडल जीता था।