बैतूल (पीटीआई)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नमन के पिता को धन के गबन के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दरअसल नमन के पिता वी के ओझा 2013 में बैतूल के जौलखेड़ा इलाके में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा के प्रबंधक के रूप में तैनात थे। 2014 में यहां के मुलताई कस्बे में पुलिस ने करीब 1.25 करोड़ रुपये के कथित गबन का मामला दर्ज किया था। मुलताई थाना प्रभारी सुनील लता ने बताया कि फरार चल रहे वी के ओझा को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कई धाराओं मे केस किया गया है दर्ज
मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि मामले के अन्य सभी आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद वी के ओझा को सोमवार को एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। शाखा में 34 फर्जी खाते खोलकर किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण राशि के कथित हस्तांतरण के बारे में तत्कालीन बैंक प्रबंधक रितेश चतुर्वेदी की शिकायत के बाद 19 जून 2014 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में राशि वापस ले ली गई। वी के ओझा पर भारतीय दंड संहिता की धारा 409 (लोक सेवक द्वारा आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी), 467 (मूल्यवान सुरक्षा की जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेज) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk