भक्तपुर अपने अंदर नेपाल की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को समेटे हुए है. यह काठमांडू वैली की तीन रॉयल सिटी में से एक है. बाकी दो में से एक नेपाल की राजधानी काठमांडू और दूसरी पाटन है. इस नगर के महत्व का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां का सिटी सेंटर यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में से एक है.
अपने प्राचीन मंदिरों और ऐतिहासिक महत्व के भवनों के लिए जाना जाने वाला भक्तपुर नेपाल की राजधानी काठमांडू से 13 किमी दूर पूर्व में है. जिले की आबादी लगभग तीन लाख है.
यह पहली बार नहीं है कि भक्तपुर भूकंप के चलते हुई तबाही का शिकार हुआ है. इससे पहले 1934 में आए भूकंप में नगर का ज्यादातर हिस्सा नष्ट हो गया था.
1934 के भूकंप में नष्ट हुई ऐतिहासिक इमारतों को बाद में फिर से खड़ा किया गया. भारत-तिब्बत के बीच प्राचीन व्यापार मार्ग में स्थित होने के कारण यह नगर अतीत में खासा समृद्ध रहा है.
भक्तपुर में शनिवार को रिक्टर पैमाने पर दर्ज किए 7.8 तीव्रता के भूकंप से हुए नुकसान का अभी ठीक अंदाजा नहीं लग सका है. अभी इसमें कई दिन और लग सकते हैं. हालांकि प्राचीन मंदिरों और भवनों को खासा नुकसान पहुंचा है.
आपदा के चलते भारी तबाही हुई है लेकिन दरबार स्क्वायर के निकट कई प्राचीन मंदिर भूकंप के झटके झेल गए और अपने गौरवशाली अतीत की गाथा कहने के लिए खड़े हैं.
शहर की हालत को देखकर ऐसा लगता है कि इसका पुनर्निमाण आसान नहीं होने जा रहा है.
भक्तपुर में हुई तबाही का वीडियो भी सामने आया है.
सभी फोटो व वीडियो साभार www.mysansar.com
International News inextlive from World News Desk