श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे राजनीति की मुख्यधारा में लौटने की तैयारी कर रहे हैं। वह 17 अगस्त को होने वाले संसदीय चुनावों में मुख्य विपक्षी पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। यह जानकारी रविवार को राजपक्षे के करीबी वेलगाम ने दी।
राजपक्षे सरकार में मंत्री रहे वेलगाम ने बताया, ‘वह (राजपक्षे) श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) या यूनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम अलायंस (यूपीएफए) की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में चुनाव में उतरेंगे।’ जबकि दोनों समूहों के नेता और राष्ट्रपति मैत्रिपाल सिरीसेन ने 69 वर्षीय राजपक्षे के चुनाव लडऩे का विरोध किया है। हालांकि वेलगाम ने बताया कि इस मसले पर सिरीसेन से बातचीत करने के लिए छह सदस्यीय समिति बनाई गई है। इस चुनाव में राष्ट्रीय गठबंधन सरकार की सभी राजनीतिक पार्टियों ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लडऩे का फैसला किया है।
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk