नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने भारत की मौजूदा टी20 विश्व कप टीम पर सवाल उठाए हैं। साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा को व्हाॅइट बाॅल क्रिकेट में लंबे समय के लिए कप्तानी विकल्प नहीं माना है। यूएई में आयोजित टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया के बाहर होने के लगभग पूरे चांस हैं। इसकी वजह टीम इंडिया में सही सलेक्शन नहीं है। सरनदीप ने कहा कि युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल का बाहर होना चौंकाने वाला है। उन्होंने यह भी पूछा कि हार्दिक पांड्या को टीम में क्यों शामिल किया गया जबकि वह नियमित रूप से गेंदबाजी करने के लिए पर्याप्त रूप से फिट नहीं हैं।
रोहित नहीं हो सकते विकल्प
विश्व कप के बाद विराट कोहली टी20 कप्तानी से हट जाएंगे और रोहित उनकी जगह लेंगे। अब एकदिवसीय कप्तानी पर उठ रहे सवालों के साथ, सरनदीप ने कहा कि रोहित इस काम के लिए उपयुक्त हैं, लेकिन केवल थोड़े समय के लिए। सरनदीप ने कहा, "रोहित एक अच्छा विकल्प है (सफेद गेंद की कप्तानी के लिए), वह आपके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से है। लेकिन चयन समिति को यह निर्णय लेना है कि क्या उसे कुछ वर्षों (2023 एकदिवसीय विश्व कप तक) के लिए कप्तान बनाया जाए या लंबे समय तक के लिए।' सरनदीप, जिनका आखिरी काम इस साल की शुरुआत में भारत का ऑस्ट्रेलिया का ऐतिहासिक दौरा था, उन्होंने कहा, “अगर वे बड़ी तस्वीर को देख रहे हैं, तो के एल राहुल और ऋषभ पंत अच्छे विकल्प हैं।”
टीम सलेक्शन में क्या गड़बड़ी
शार्दुल ठाकुर ने न्यूजीलैंड के खेल के लिए भुवनेश्वर कुमार की जगह ली, जो सरनदीप के अनुसार एक बड़ी गलती थी। भारत के पूर्व स्पिनर ने कहा, "यदि आप अपने सर्वश्रेष्ठ एकादश के साथ एक गेम हार जाते हैं, तो आप भारी बदलाव नहीं करते हैं, आपको इससे चिपके रहना होगा। भुवी को कभी नहीं छोड़ना चाहिए था। अगर आपको शार्दुल को लाना ही था, तो आपको हार्दिक को छोड़ देना चाहिए था, जो अब वैसे खिलाड़ी नहीं है जो कभी हुआ करते थे। आप हार्दिक को क्यों चुनेंगे जब वह बतौर ऑलराउंडर पर्याप्त रूप से फिट नहीं है। उसने अब दो साल से नियमित रूप से गेंदबाजी नहीं की है।"
युजी को क्यों रखा बाहर
सरनदीप ने विश्व कप टीम में अन्य चयनों पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "कुछ सलेक्शन कॉल मेरी समझ से परे थे। शमी भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है लेकिन वह टी 20 में उतना प्रभावी नहीं है जितना वह टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में है। अक्षर पटेल पहले टीम में थे लेकिन आप शार्दुल को उनकी जगह लाए। वह भी वो काम कर सकते थे आपके मुख्य गेंदबाज रहे हैं। युजी चहल पिछले चार पांच मैचों से प्रदर्शन कर रहे थे और आप उन्हें टीम में नहीं रखते हैं। आप कहते हैं कि वह पर्याप्त तेज गेंदबाजी नहीं करते हैं, लेकिन हमें पहले दिन से ही सिखाया गया है कि स्पिनरों को धीमी गति से गेंदबाजी करनी चाहिए।"
कौन होता है मिस्ट्री गेंदबाज
सरनदीप ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, "एक मिस्ट्री स्पिनर कौन है? आप एक या दो गेम खेलते हैं और फिर आप छह महीने के बाद खेलते हैं। मैं अपनी चयन बैठकों में भी यही पूछता था। मिस्ट्री स्पिनर कोई ऐसा नहीं है जो नियमित रूप से खेलता है। उस मामले में टीमें आपको चुनेंगी।' सरनदीप ने आखिर में कहा कि भारत कोई खराब टीम नहीं है मगर अन्य टीमों ने खुद को बेहतर किया है ऐसे में चुनौती कठिन हो गई है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk