काहिरा में जश्न का माहौल
मुबारक के खिलाफ मुकदमे का फैसला सत्ता से उनके हटने के 15 महीने बाद आया है. इस फैसले से काहिरा में जश्न का माहौल है. अरब देश में यह अपनी तरह का पहला मामला है. जनता ने उनके खिलाफ यह मुकदमा चलाया था. मिस्र क्रांति के 18 दिन के दौरान करीब 900 निहत्थे प्रदर्शनकारियों की हत्या की गई थी. मुबारक के अलावा पूर्व गृह मंत्री हबीब अल अदली और छह अन्य पर भी भ्रष्टाचार के आरोप हैं. मुबारक के बेटे अला और गमाल पर प्रदर्शनकारियों की हत्या और सार्वजनिक कोष को नुकसान पहुंचाने के आरोप हैं.
ऐंबुलेंस से ले गये कोर्ट
जानकारी के मुताबिक शनिवार को मुबारक को हेलिकॉप्टर और फिर ऐंबुलेंस से कोर्ट ले जाया गया और फिर उन पर आरोप तय करते हुए फैसला सुनाया गया. मुबारक, पूर्व गृह मंत्री हबीब अल अदली और छह अन्य के खिलाफ यदि यह साबित हो गया कि उन्होंने मारे गए 850 लोगों में से कुछ को मारने के आदेश दिये थे तो उन्हें मौत की सजा तक हो सकती है.
International News inextlive from World News Desk