नई दिल्ली (पीटीआई)। केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड-19 वैक्सीन लगवा सकेंगे। सरकार ने वैक्सीन अभियान के लिए राज्यों, निजी अस्पतालों तथा औद्योगिक संस्थानों को मैन्यूफैक्चरर्स से सीधे वैक्सीन की डोज खरीदने की इजाजत दे दी है। राष्ट्रीय वैक्सीन अभियान का तीसरा चरण अगले महीने से शुरू होने जा रहा है। वैक्सीन निर्माता अपने मासिक सेंट्रल ड्रग्स लैब्रटोरी (सीडीएल) रीलीज डोज आपूर्ति का 50 प्रतिशत केंद्र सरकार को देंगे।
एडवांस में बतानी होगी वैक्सीन की कीमत
बाकी बचे 50 प्रतिशत वे राज्य सरकार तथा ओपेन मार्केट में आपूर्ति कर सकेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि वैक्सीन निर्माताओं को पहले से वैक्सीन की कीमत की घोषणा करनी होगी तथा उन्हें आपूर्ति का 50 प्रतिशत राज्य सरकारों को उपलब्ध कराना होगा। 1 मई, 2021 से पहले वैक्सीन निर्माताओं को यह घोषणा करके वैक्सीन की आपूर्ति खुले बाजार में सुनिश्चित करनी होगी। इसी कीमत पर राज्य सरकारें, निजी अस्पताल, औद्योगिक संस्थान इत्यादि वैक्सीन निर्माताओं से खरीद करेंगे।
National News inextlive from India News Desk