राजनीतिज्ञों से लेकर सेलिब्रिटीज तक हुई खिलाफ
कांग्रेस लीडर मिलिंद देवड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बैन को गलत बताया है। उनका कहना है कि बिना डिस्कशन के अचानक बैन का कोई औचित्य नहीं है।
The latest ban is not about liking or disliking porn. It's about govt hijacking personal liberties. What'll they ban next - phones & TVs?
— Milind Deora (@milinddeora) August 3, 2015
वहीं राइटर चेतन भगत ने भी इसको सही नहीं माना है। उन्होंने सरकार से लोगों के निजी जीवन को नियंत्रित करने की कोशिश करने से बचने को कहा है।
Porn ban is anti-freedom, impractical, not enforceable. Politically not very smart too. avoidable. Let's not manage people's private lives.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) August 3, 2015
अपनी बेबाक बयानी के लिए मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा भी इसे सही नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा है ये ऐसा ही जैसे कहा जाए ट्रैफिक बैन कर दो क्योंकि एक्सीडेंट होते हैं।
To ban porn saying it will be seen by who shouldn't see it is like saying to stop traffic because there will be accidents
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 1, 2015
सोशल साइट पर आम जनता का भी गुस्सा दिखा
देशभर में पोर्न पर बैन लगाए जाने की खबर के बाद सोशल साइट्स पर इसके खिलाफ जहां लोगों का गुस्सा फूटा है वहीं कुछ लोगों ने इसका मजाक बनाना शुरू कर दिया है। यह खबर सामने आने के बाद कि केंद्र सरकार ने चुपके से पोर्न पर बैन लगाना शुरू कर दिया है लोग भड़क गए। जब इसे लेकर रिपोर्ट्स सामने आई तो यूजर्स ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया। इसके बाद सोशल साइट ट्विटर पर हैशटेग पोर्न बैन ट्रेंड करने लगा जिसमें लोगों ने जमकर अपनी भड़ासा निकाली है। वहीं कुछ लोगों के लिए यह मजाक का विषय बन गया है।
अचानक बैन हुई पोर्न साइट्स
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि देश में पोर्न पूरी तरह से बैन नहीं किया जा सकता। लेकिन शनिवार को अचानक यह खबर सामने आई की देश में पोर्न बैन हो रही है। खबरों के अनुसार कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया कि सबसे मशहूर 13 पोर्न वेबसाइट्स में से 11 पर बैन लगा दिया है। यूजर्स ने यह भी कहा कि कुछ सर्विस प्रोवाइडर्स ने इसे बैन कर दिया है जिनमें बीएसएनएल और एमटीएनएल शामिल है। रिपोर्ट्स ने बताया कि वेबसाइट एक्सेस करने पर 'इस साइट को सक्षम प्राधिकारी के निर्देश के मुताबिक ब्लॉक कर दिया गया है' लिखा हुआ आता है।
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk