लेकिन यूरोप में पाए जाने वाले उदबिलाव ऐसे नहीं होते। उदबिलाव का एक जोड़ा जिंदगी भर एक दूसरे के प्रति वफ़ादारी निभाता है।

चेक गणराज्य के प्राग स्थित चार्ल्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस विषय पर अध्ययन किया है।

उन्होंने रूस के किरोव क्षेत्र में उदबिलावों की कई बसावटों का अध्ययन किया और इस नतीजे तक पहुंचे।

पावेल मनक्लिंगर के नेतृत्व में शोधकर्ताओं के दल ने इन उदबिलावों के परिवारों की अनुवांशिक संबंधों का विस्तृत अध्ययन किया।

प्रत्येक बसावट में ये बात उभर कर सामने आई कि वहां रह रहे उदबिलाव उन्हीं माता-पिता की संतान थे जिन साथियों के साथ उनके माता-पिता रह रहे थे।

ये नतीजे मैमल रिसर्च जर्नल में प्रकाशित हुए हैं।

हालांकि ये बात दिलचस्प है कि अमरीका में पाए जाने वाले उदबिलाव अपने साथी के प्रति उतने वफ़ादार नहीं होते।

ये स्तनधारी कभी पार्टनर को धोखा नहीं देता

उत्तरी अमरीका के उदबिलाव अपने साथी को धोखा देने के लिए जाने जाते हैं।

2008 में शोधकर्ताओं ने पाया था कि उत्तर अमरीका के कई युवा उदबिलावों के पिता वो नहीं हैं जो उनकी माता के साथी हैं.

ऐसे में मनक्लिंगर के शोध दल का नतीजा काफी चौंकाने वाला है, क्योंकि वैसे तो इन यूरोपीय और अमरीकी प्रजातियों में काफी समानता होती है।

ये एक जैसे माहौल में रहते हैं, एक ही तरह से रहते हैं ऐसे में इतना बड़ा अंतर चौंकाता है।

हालांकि अमरीका और यूरोप के उदबिलावों में व्यवहारगत अंतर जरूर होता है। अमरीकी उदबिलाव यूरोपिय उदबिलावों के मुक़ाबले कम आक्रामक होते हैं।

ये स्तनधारी कभी पार्टनर को धोखा नहीं देता

अमरीकी उदबिलावों की संख्या भी ज़्यादा हैं।

अमरीका में मादा उदबिलाव को कोई बेहतर पुरुष उदबिलाव नजर आता है तो वह बेहतर संतान की चाह में उसके संपर्क में आ जाती है।

लेकिन मनक्लिंगर के मुताबिक भरोसेमंद होने के भी अपने फ़ायदे हैं। मनक्लिंगर ने कहा, "इससे जीन संबंधी बीमारियों का ख़तरा कम हो जाता है।"

वैसे यूरोपीय उदबिलावों के अपने साथी के प्रति भरोसेमंद रहने का एक फायदा ये तो हुआ है कि उनकी संख्या ब्रिटेन में बढ़ रही है।

बावजूद इसके हकीकत यही है कि ज्यादातर जानवर शारीरिक संबंधों में एक दूसरे के प्रति वफ़ादार नहीं होते।

ये स्तनधारी कभी पार्टनर को धोखा नहीं देता

कुछ ही स्तनधारी जीव जीवन भर का साथ निभाते हैं, इसमें यूरेशिया में पाए जाने वाला मैदानी चूहा, उदबिलाव और नाइट मंकी शामिल हैं।

जानवर की तुलना में पक्षी अपने पार्टनर के प्रति ज़्यादा ईमानदार होते हैं।

Weird News inextlive from Odd News Desk