फ्री ट्रांसपोर्ट सर्विस लागू
कानपुर। एक तरफ जहां भारत पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के संकट जूझ रहा है तो वहीं दूसरी ओर एस्टोनिया अपने देश में मुफ्त पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस शुरू करने जा रहा है। यूरो न्यूज के मुताबिक, एस्टोनिया 1 जुलाई से देश भर में फ्री ट्रांसपोर्ट सर्विस लागू करने जा रहा है। इसके तहत वहां के नागरिक 24 घंटे और सातों दिन बिना किसी शुल्क के कही आने जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी तरह यह पहला ऐसा देश बन गया है, जो अपने यहां मुफ्त पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सविधा शरू करने जा रहा है।
कुछ क्षेत्र में लागू नहीं होगी यह सुविधा
द गार्डियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एस्टोनिया के इकोनोमिक अफेयर और इन्फ्रास्ट्रक्चर मनिस्टर, काद्री सिमसन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'देश भर में मुफ्त ट्रांसपोर्ट को लागू करने की प्रक्रिया जारी है, हालांकि कुछ क्षेत्र के लोग फिलहाल इस सुविधा का फायदा नहीं उठा सकेंगे।' बता दें कि एस्टोनिया आए दिन अपने देश में नागरिकों के लिए नई नई सुविधाएं लागू करता रहता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल इस देश की सरकार ने अपने यहां के नागरिकों के लिए फ्री इंटरनेट सर्विस लागू किया था।
एस्टोनिया का परिचय
एस्टोनिया, उत्तरी यूरोप के बाल्टिक क्षेत्र में स्थित एक देश है। इसकी सीमाएं उत्तर में फिनलैंड खाड़ी, पश्चिम में बाल्टिक सागर, दक्षिण में लातविया और पूर्व में रूस से मिलती है। एस्टोनिया एक लोकतांत्रिक संसदीय गणतंत्र है और पन्द्रह काउंटियों में विभाजित है। देश की राजधानी और सबसे बड़ा शहर तालिन्न है। केवल 1।4 करोड़ की आबादी के साथ, एस्टोनिया यूरोपीय संघ का सबसे कम आबादी वाला क्षेत्र है।
फेसबुक को बनाओ ऐेसा कि लोकतंत्र रहे सुरक्षित, अमरीका में एफबी के खिलाफ बड़ी अपील
पकिस्तान चुनाव आयोग को एक बार फिर कोर्ट में घसीटेगी हाफिज सईद की पार्टी
International News inextlive from World News Desk