feature@inext.co.in

KANPUR: बीते वक्त में भले ही ईशा को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हॉट एंड सिजलिंग फोटोज शेयर करने के लिए जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली हो लेकिन अब वह अपनी फिल्मों को लेकर ज्यादा अलर्ट हो गई हैं। लेकिन अब वह कुछ वक्त के लिए अपने ग्लैम अवतार से डीग्लैम होने की तैयारी कर रही हैं। जल्द ही वह अशोक नंदा की अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म वन डे में एक तेज-तर्रार पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आने वाली हैं।

ग्लैमरस इमेज तोड़ने को तैयार ईशा गुप्ता,जल्द दिखेंगी दंबग ऑफिसर की भूमिका में

कमेंट सेक्शन करना पड़ा डिसएबल

उन्होंने कहा है कि अब वह अपने कैरेक्टर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं। 'टोटल धमाल' में नजर आने वाली इस एक्ट्रेस ने कहा कि वह सिर्फ ग्लैम गर्ल बनकर नहीं रहना चाहतीं। ईशा गुप्ता अक्सर ही सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो जाती हैं। इस ट्रोलिंग से वह इस कदर परेशान हो गई थीं कि उन्होंने कुछ पोस्ट्स के लिए तो अपने इंस्टाग्राम पर कमेंट सेक्शन ही डिसेबल कर दिया है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, 'ट्रोलर्स वो लोग होते हैं जिनके पास वास्तव में करने के लिए कुछ होता ही नहीं है।

ग्लैमरस इमेज तोड़ने को तैयार ईशा गुप्ता,जल्द दिखेंगी दंबग ऑफिसर की भूमिका में

सोशल मीडिया पर होती हैं ट्रोल

ये लोग ऑनलाइन आते हैं और उन लोगों को नीचे की तरफ गिराना शुरू कर देते हैं जो सच में कुछ अलग करना चाहते हैं। ऐसे लोगों के ट्रोल्स सिर्फ सेलिब्रिटीज तक ही लिमिटेड नहीं होते। अगर मैं उन लोगों के ओपीनियंस को लेकर परेशान होती हूं जो मेरे लिए मायने रखते ही नहीं, तो ये मेरी गलती होगी। अगर हमें एक नाम और एक प्लैटफॉर्म मिला है जिसके जरिए हमें सुना जा सकता है तो उसे इस तरह से यूज करना चाहिए जहां हम उन बातों को कहें जो मायने रखती हैं।'

'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म का पहला साॅन्ग रिलीज, सोशल मीडिया पर मजाक बनने के साथ अब तक मिले इतने व्यूज

इमरान हाशमी बर्थडे: टीचर से हुआ प्यार फिर शादी, बाॅलीवुड के ये बैड ब्वाॅय हैं परफेक्ट फैमिलीमैन

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk