मुंबई (आईएएनएस)। माॅडल एक्ट्रेस ईशा गुप्ता बाॅलीवुड के बाद अब डिजिटल डेब्यू किया है वो भी आरईजेसीटीएक्स की सीक्वल वेब सीरीज के साथ। ये सीरीज आज से स्ट्रीम हो रही है। सीरीज के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि जो नई जेनरेशन है वो लस्ट, लालच और क्राम की ओर आकर्षित होती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वो वर्चुअल वर्ल्ड को रियल वर्ल्ड से ज्यादा एक्सप्लोर करना चाहते हैं। ईशा ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे लगता है कि इन दिनों न्यू जेनरेशन को वर्चुअल वर्ल्ड की प्राॅबलम रियल वर्ल्ड से ज्यादा बड़ी लगती है।'
14 मई यानी की आज से हुई स्ट्रीम
उन्होंने आगे बताया, 'यंग्स्टर्स के बीच सोशल मीडिया पर संबंध बनाने जैसे क्राइम का रेट भी दिन पर दिन बढ़ रहा है क्योंकि वो खुद को अंजान लोगों के साथ एक्सपोजर और लाइमलाइम में आना चाहते हैं। वो ऑनलाइन डेट करते हैं और एडवेंचर्स करते हैं।' इस मूवी का निर्देशन गोल्डी बहल ने किया है। इसमे एक मर्डर मिस्ट्री दिखाई गई है जिसमें कुर्बा सेठ भी हैं। वहीं ईशा इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाती नजर आएंगी। 14 मई से इसकी जी 5 पर स्ट्रीमिंग शुुरु हो गई है।
लोग इस कारण सोशल मीडिया की वजह से बदल जाते हैं
ईशा ने आगे कहा, 'यंग्स्टर्स की प्राॅबलम होती है कि मुझे किसी तस्वीर या वीडियो पर कम लाइक्स क्यों मिलते हैं, सोशल मीडिया में पाॅपुलर क्यों नहीं हो पा रहा हूं, उनकी परेशानियां सच्चाई से कोसों दूर होती हैं, उनकी कार मेरी कार से बड़ी क्यों हैं। उनके अंदर ईष्या, लालच और दिखावा होता है। ये प्राॅबलम सिर्फ टीनएजर्स की नहीं है बल्कि उन सभी की है जो रियल लाइफ से ज्यादा सोशल मीडिया को अपना अड्डा मानते हैं। इंटरनेट की वजह से हर कोई किसी भी चीज के बारे में जान सकता है पर उनकी प्राॅबलम एक्सपीरियंस से नहीं बल्कि एक्सपोजर से आती है।'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk