चार महीने में एक लाख क्लेम सेटल
ईपीएफओ ने 15 दिसंबर को एक ट्वीट करके कहा है कि उसने अगस्त 2017 से नवंबर 2017 के बीच 4 महीनों में एक लाख क्लेम का निपटान कर दिया है। क्लेम के रुपये लोगों के खातों में पहुंच गए हैं। ई-केवाईसी के कारण क्लेम के निपटान में तेजी आई है।
जानें PF अकाउंट के सरकारी कर्मचारियों वाले फायदे ...
ऑनलाइन क्लेम और उमंग एप का फायदा
ईपीएफओ ने एक ट्वीट करके कहा कि मोबाइल एप उमंग और ऑनलाइन क्लेम से ईपीएफओ को तेजी से निपटान में सहूलियत मिली है। जिन लोगों ने ऑनलाइन या मोबाइल से डायरेक्ट क्लेम फाइल किया उनके क्लेम तेजी से निपटाए गए। ईपीएफओ ने अगस्त 2017 में मोबाइल एप उमंग लॉन्च किया था।
7.5 हजार रुपये मिनिमम पेंशन के लिए एक लाख पेंशनर करेंगे संसद मार्च, जानें EPFO अभी कितनी देता पेंशन
आधार से ई-केवाईसी हुई आसान
ईपीएफओ ने कहा कि आधार के कारण ई-केवाईसी आसान हुई और क्लेम करने वाले सदस्यों का डाटा तुरंत वैरीफाई करने में आसानी हुई। ऐसे पीएफ खाते जिनकी ई-केवाईसी आधार पर की गई थी उनके क्लेम निपटान में तेजी आई। ध्यान रहे कि आधार पर आधारित ई-केवाईसी का डाटा ऑनलाइन वेरीफाई हो जाता है।
EPF में 4 बड़े बदलाव : पीएफ का पैसा लगा शेयर बाजार में, जानें आपको क्या होगा फायदा
ऐसे पाएं पीएफ का तुरंत क्लेम
पीएफ का क्लेम तुरंत पाने के लिए सभी मेंबर्स को अपने खाते को आधार से लिंक कर देना चाहिए। नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम सहित अन्य चीजें गलत हो तो उसे तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए। पीएफ खाते से आपका बैंक खाता और पैन भी लिंक होना चाहिए। यदि ये सारी चीजें आपके पीएफ खाते से लिंक हैं और आपने ऑनलाइन या मोबाइल से आवेदन किया है तो क्लेम तुरंत मिल जाता है। आपको बार-बार इधर-उधर चक्कर काटने की जरूरत नहीं होती।
PF कटता है तो इन बातों पर जरूर दें ध्यान, वरना निकालते समय पड़ सकता है पछताना
Business News inextlive from Business News Desk