पीएफ की रकम से पूरी न करें छोटी-मोटी जरूरतें
पंजाब और हिमाचल प्रदेश के एडिशनल पीएफ कमिशनर वी रंगनाथ ने कहा कि कर्मचारी पीएफ की राशि को निकालने से बचें। ईपीएफओ के इस अधिकारी ने कहा कि छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्मचारी दूसरे ऑप्शन पर विचार करें। ऐसा करके कर्मचारी अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार लेते हैं। इस तरह वे अपनी रकम तो गंवा ही देते हैं बुढ़ापे का एक मजबूत सहारा भी खो देते हैं। हम कर्मचारियों को यही समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि वे रिटायर होने तक पीएफ में योगदान करते रहें और बीच में पैसा न निकालें।
तलाक प्रक्रिया के दौरान भी महिला होगी मृत पिता की पेंशन की हकदारजॉब छोड़ने पर पैसा न निकालें नए संस्थान में दें यूएएन नंबर, नहीं है तो खुद जनरेट करें यूएएन
जब आप नई जॉब ज्वाइन करें तो पीएफ अकाउंट से पैसे न निकालें बल्कि यूएएन वहां दे दें आपको पुरानी जॉब वाला पीएफ ट्रांसफर का झंझट भी नहीं करना पड़ेगा। यदि आपका यूएएन अभी तक नहीं जनरेट हुआ है तो आप स्वयं इसे जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो। इस लिंक पर क्लिक करके आप यूएएन जनरेट कर सकते हैं। यूएएन जनरेट लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना आधार नंबर भरें फिर जनरेट ओटीपी का बटन दबाएं। मोबाइल पर जो ओटीपी आएगा उसी से आपका अकाउंट खुल जाएगा फिर आप सारी डिटेल भर दें।
सुविधा! अब घर बैठे खोले PPF अकाउंट, जानें क्यों जरूरी है हर भारतीय के लिए यह खाता
Business News inextlive from Business News Desk