तूफान से एंट्री गेट को काफी नुकसान हुआ
उत्तर भारत के कई राज्यों में कल शाम आई तेज बारिश और तूफान ने काफी कहर बरपाया है। इस दौरान आगरा में स्थित विश्व धरोहर ताजमहल में सबसे ज्यादा नुकसान एंट्री गेट में हुआ है।
एंट्री गेट पर मौजूद पिलर क्षतिग्रस्त हुए
मोहब्बत की निशानी माने जाने वाले खूबसूरत 'ताजमहल' के दक्षिण की ओर स्थित एंट्री गेट का पिलर तूफान में टूटकर गिर गया है। इस पिलर की ऊंचाई लगभग आठ फीट थी।
हवाओं के कारण कई पेड़ भी गिर गए
बुधवार शाम करीब 7:30 बजे के करीब काफी तेज हवाए चली और फिर बारिश शुरू हो गई। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रतिघंटा से थी। सूत्रों के मुताबिक यहां पर कई पेड़ भी गिर गए हैं।
तूफान में किसी के हताहत की सूचना नहीं
वहीं इस तूफान में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। कल शाम जिस समय यह आंधी तूफान आया था उस समय वहां पर पयर्टक नहीं थे। बतादें कि आगरा स्थित ताजमहल एक ऐतिहासिक इमारत है।
ताज युनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल
कहते हैं कि मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की मौत के बाद उसकी याद में बनवाया था। सफेद संगमरमर से बने ताजमहल को देखने के लिए दुनिया भर से लोग भारत आते हैं।
दुनिया के सात अजूबों में भी गिना जाता
ताजमहल मोहब्बत की निशानी के साथ-साथ दुनिया के सात अजूबों में भी गिना जाता है। मुगल वास्तुकला का उत्कृष्ट नमूना माना जाने वाला ताजमहल युनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल हो चुका है।
उन्नाव: बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ दर्ज हुई FIR, CBI करेगी मामले की जांचNational News inextlive from India News Desk