त्योहार पर बढ़ायें अपनापन
परिवार और रिश्तेंदारों की अपेक्षा पड़ोसी ही हमारे सब से नजदीक होते हैं। चाहने पर भी वो हमेशा हमारी मदद के लिए अक्सर नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे समय पड़ोसी ही मदद के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में पड़ोसियों से अपने रिलेशन को अच्छा बना कर रखना बहुत जरूरी होता है और इस काम के लिए त्योहार एक बेहतर मौका हैं तो पड़ोसियों से मित्रता बढ़ा कर उन्हें अपना बनायें। इसके लिए इस दीवाली पर आप अपने पड़ोसियों को आमंत्रित करें। लेकिन ध्यान रखें कि त्योहार वाले दिन तो सभी अपने घर में व्यस्त होते हैं तो या तो उन्हें कुछ दिन पहले निमंत्रण दें या फिर कुछ दिन बाद। वैसे दीवाली के पहले हफ्ते के वीकऐंड में बुलाना सब से उपयुक्त रहता है।
अगर बाद में बुलायें तो कहें दीवाली की थकान उतारने का है तरीका
अगर पहले बुलाना संभव ना हो तो उन्हें दीवाली के तीन-चार दिन बाद आमंत्रित करें और कहें कि आप सबकी थकान उतारने के लिए और सबको एक ही जगह मिल बैठ कर इंज्वॉय करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। पड़ोसियों को बताएं कि आप एक छोटा सा गैटटुगैदर रख रहे हैं और चाहते हैं कि वे उस में शामिल हों। अगर नए पड़ोसी आए हों तो उन्हें बताएं कि मेलजोल बढ़ाने का यह अच्छा तरीका है क्योंकि आस पड़ोस के और भी लोग होंगे जिनसे नए पड़ोसियों की आसानी से जान पहचान हो जायेगी। देखिए बस ये एक छोटा सा जैस्चर आपको कितना पाप्युलर बना देगा।
कुछ हट कर खिलायें
त्योहारों पर पकवान और हैवी खाने से सब बोर हो चुके होते हैं ऐसे में कुछ लाइट स्नैक्स और ऐसा खाने में सर्व करें जो सभी लोग फेस्टिवल के बाद इंज्वॉय कर सकें। इससे एक तो आप की अतिरिक्त मेहनत भी बचेगी और लोगों को मजा भी आयेगा। जैसे ढोकले डिफरेंट लुक में या कुछ नए तरीके सैंडविच और चाय के डिफरेंट फ्लेवर। आप अपने पड़ोसियों से डिस्कस भी कर सकते हैं ताकि आपको एक आइडिया मिल सके या पूल पार्टी भी कर सकते हैं जिसमें सभी का कांट्रीब्यूशन हो जायेगा। गैदरिंग भी हो जायेंगी और अकेले आप पर भार भी नहीं पड़ेगा।
निजी मतभेद से ऊपर उठें
इस मौके पर एक खास बात का ख्याल रखें कि अगर किसी पड़ोसी से आप की नहीं पटती है तो भी उसे आमंत्रित करें। क्योंकि पहली बात तो ये कि सबको बुला कर आप एक की उपेक्षा करेंगे तो उससे आप का बैर और भी बढ़ जाएगा। साथ ही त्योहार तो होते ही हैं सौहार्द बढ़ाने के लिए। फिर अगर आप बड़प्पन दिखा कर उसे निमंत्रित करेंगे तो आपका कद बढ़ेगा और सामने वाले को शर्मिंदगी होगी और वो अपना रवैया जरूर बदलने की सोचेगा जिससे बेवजह की नाराजगी खत्म हो जायेगी।
संभव हो तो तोहफे भी दें
अगर आप गैट टु गैदर नहीं कर पा रहे हैं तो फिर दीपावली के तोहफे बांट कर भी दोस्ती बढ़ा सकते हैं। आर्टिस्टिक दीए या कैंडल्स जैसे छोटे गिफ्ट भी पड़ोसियों को आपके करीब ले आयेंगे। अगर बजट ज्यादा नहीं है तो ग्रीटिंग कार्ड और बच्चों के लिए टौफी या चॉकलेट के छोटे पैकेट ही तोहफे में दे सकते हें। ये छोटा सा तोहफा आपको जीवन भर के मजबूत रिश्तों का रिर्टन गिफ्ट दे देगा।
inextlive from Relationship Desk
Relationship News inextlive from relationship News Desk