अहमदाबाद (पीटीआई)। स्टार इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने खुलासा किया है कि चौथे टेस्ट मैच से पहले मेहमान टीम के कई खिलाड़ी बीमार पड़ गए थे। उनके साथियों का भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट के दौरान अचानक वजन कम हो गया। स्टोक्स ने ब्रिटेन के 'डेली मिरर' अखबार को बताया, "इंग्लैंड के लिए खेलते हुए हमारे खिलाड़ियों ने जी-जान लगा दी। यहां 41 डिग्री की गर्मी में कई खिलाड़ी बीमार हो गए। एक सप्ताह में मेरा वजन 5 किग्रा कम हो गया जबकि डोम सिबली 4 किग्रा और जिमी एंडरसन का 3 किग्रा वजन घटा।यही नहीं जैक लीच गेंदबाजी स्पेल के बीच मैदान से बाहर रहे और आधे से ज्यादा वक्त उन्होंने टॉयलेट में बिताया।"
स्टोक्स ने भारत को दिया जीत का श्रेय
स्टोक्स ने हालांकि इन बातों को हार का जिम्मेदार नहीं माना। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने आगे कहा, 'यह किसी भी तरह से एक बहाना नहीं है, क्योंकि हर कोई खेलने के लिए तैयार था। भारतीय टीम ने बेहतर खेल दिखाया। खासतौर से रिषभ पंत की पारी ने मैच पलट दिया था।' इंग्लैंड के हार जाने के बाद पूर्व खिलाड़ियों ने टीम की आलोचना की। इसको लेकर स्टोक्स कहते हैं, 'आलोचना करना और सवाल उठाना उनका काम है। उनकी जिम्मेदारी हमें बेहतर खिलाड़ी और बेहतर टीम बनाना नहीं है। यह हमारा काम है और यही हमें ध्यान केंद्रित करना है। जो वास्तव में मायने रखते हैं वे आपके कप्तान, आपके कोच और आपके टीम के साथी हैं जो टीम और आपको एक खिलाड़ी के रूप में उतना ही अच्छा बनाने की कोशिश कर रहे हैं जितना आप कर सकते हैं।"
दौरे से काफी कुछ सीखने को मिलेगा
स्टोक्स ने कहा कि इस तरह की हार से टीम में युवाओं का आत्मविश्वास डगमगा सकता है। उन्होंने कहा, "बहुत सारे लोगों के लिए यह भारत का पहला दौरा था और उनके लिए सीखने को बहुत कुछ है।' बता दें टेस्ट सीरीज हार के बाद इंग्लिश टीम भारत से पांच टी-20 खेलेगी। टी-20 सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होगी।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk