लंदन (पीटीआई)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का कहना है कि एक के बाद एक तीन टूर्नामेंट में खेलना बेहद मुश्किल होता, इसलिए उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की जगह टी20 विश्व कप और एशेज सीरीज को चुना। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले वोक्स ने हमवतन जॉनी बेयरस्टो (सनराइजर्स हैदराबाद) और डेविड मालन (पंजाब किंग्स) के साथ लोकप्रिय और नकदी से भरपूर टी20 लीग से अपना नाम वापस ले लिया।
नहीं पता था वर्ल्डकप टीम में होगा सलेक्शन
अंग्रेजी अखबार 'द गार्जियन' ने वोक्स के हवाले से लिखा, "विश्व कप टीम में मेरा समावेश, मुझे नहीं पता था कि होने वाला था। खासतौर से कुछ महीने पहले तक कुछ नहीं पता था। आईपीएल को रि-शेड्यूल किया गया है और यह लंबा चलने वाला है।' इस हफ्ते वारविकशायर के लिए खेलने वाले वोक्स ने कहा, "विश्व कप और एशेज के साथ, यह कम समय में बहुत अधिक होता। मैं आईपीएल का हिस्सा बनना पसंद करता लेकिन कुछ तो खोना पड़ेगा।"
एशेज और वर्ल्डकप अहम
वोक्स ने कहा कि टी 20 विश्व कप, आईपीएल के समापन के बाद यूएई और ओमान में शुरू होने वाला है, और एशेज श्रृंखला महत्व रखती है। उन्होंने कहा, “एक विश्व कप और एक एशेज दौरा, यह लगभग उतनी ही बड़ी सर्दी है जितनी 2019 में हमारी गर्मी थी। यह शर्म की बात है कि कोविड के अनुसार जो हो रहा है वह उतना सामान्य नहीं होगा जितना हर कोई चाहता है। लेकिन, क्रिकेट के नजरिए से, यह बहुत ही रोमांचक है।” वोक्स ने एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है। उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया अब अपने परिवार के साथ खिलाड़ियों को टूर पर जाने की अनुमति देगा।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk