कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पाकिस्तान और इंग्लैंड 13 नवंबर, रविवार को टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खिताबी जंग के लिए पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया, जबकि इंग्लैंड ने भारत को करारी शिकस्त दी।
टी-20 वर्ल्डकप 2022 का फाइनल मैच इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच कब खेला जाएगा ?
टी-20 वर्ल्डकप 2022 का फाइनल मैच 13 नवंबर, रविवार को खेला जाएगा।
टी-20 वर्ल्डकप 2022 का फाइनल मैच इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच कहां खेला जाएगा ?
यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न में खेला जाएगा।
टी-20 वर्ल्डकप 2022 का फाइनल मैच किस समय शुरू होगा?
टी-20 वर्ल्डकप 2022 का फाइनल मैच दोपहर 1:30 बजे IST से शुरू होगा।
कहां देख सकते हैं टी-20 वर्ल्डकप 2022 का फाइनल मैच?
टी-20 वर्ल्डकप 2022 का फाइनल मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
टी-20 वर्ल्डकप 2022 का फाइनल मैच ऑनलान कहां देख सकते हैं ?
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar ऐप पर होगी।
पाकिस्तान टीम : बाबर आजम (c), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, फखर जमान , मोहम्मद हारिस
इंग्लैंड टीम : जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रुक, सैम कुरैन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, एलेक्स हेल्स, टाइमल मिल्स
Cricket News inextlive from Cricket News Desk