कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टी-20 वर्ल्डकप 2021 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार को अबूधाबी में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में कीवियों को पांच विकेट से बड़ी जीत मिली। इस जीत के साथ मौजूदा वर्ल्डकप की पहली फाइनलिस्ट टीम मिल गई है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टाॅस जीतकर इंग्लैंड को पहले बैटिंग का न्यौता दिया था। इंग्लिश टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 166 रन बनाए और जवाब में कीवियों ने छह गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों की पारी काम न आई
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की। जोस बटलर और जाॅनी बेयरेस्टो ने सधी शुरुआत की। हालांकि बेयरेस्टो 13 रन पर आउट हो गए उसके बाद बटलर भी 29 रन पर चलते बने। इसके बाद बैटिंग करने आए डेविड मलान और मोईन अली ने टीम को संभाला। मलान ने 41 रन बनाए जबकि मोईन अली ने 37 गेंदों में 51 रन की नाबाद पारी खेली। अंत में लियाम लिविंगस्टोन ने 17 रन बनाए। जिसके चलते इंग्लैंड ने कीवियों को जीत के लिए 167 रन का लक्ष्य दिया।
न्यूजीलैंड ने चेज कर रचा इतिहास
न्यूजीलैंड के लिए टी-20 इतिहास में यह लक्ष्य चेज करना काफी मुश्किल था। इससे पहले उन्होंने 150 से ज्यादा सिर्फ एक बार लक्ष्य हासिल किया था। मगर इस बार कीवी बल्लेबाजों ने अंत तक हार नहीं मानी। ओपनर मार्टिन गप्टिल तो 4 रन पर आउट हो गए। मगर डेरिल मिचेल अंत तक क्रीज पर डटे रहे और 47 गेंदों में 72 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। मिचेल को डेवन काॅनवे का साथ मिला जिन्होंने 46 रन बनाए। अंत में जेम्स नीशम ने 11 गेंदों में 27 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने छह गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
फाइनल में पहुंची कीवी टीम
टी-20 वर्ल्डकप 2021 की पहली फाइनलिस्ट टीम मिल गई। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई। कीवियों को सामना अब पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच विजेता से होगा। ये दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को दुबई में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में होगा।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk