उत्तरकाशी (एएनआई): Uttarkashi Tunnel Collapse News Update: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्कयारा टनल में लगातार चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशंस के दसवें दिन एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब एंडोस्कोपी कैमरा को पाइप के जरिए फंसे हुए लोगों तक पहुंचाया गया। रेस्क्यू टीम ने सभी वर्कर्स को टीवी स्क्रीन पर देखकर बातचीत की और उन्हें जल्दी से जल्दी बहार निकालने का आश्वाशन दिया है। रेस्क्यू टीम ने एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा की हेल्प से अंदर फंसे हुए लोगों के विज़ुअल्स देखेने के बाद यह पुष्टि की है उन सभी लोगों की हेल्थ अच्छी है और वो सभी लोग रेस्क्यू टीम से बात करने में सक्षम हैं। इसके अलावा रेस्क्यू टीम टनल के ऊपरी हिस्से को ड्रिल करके टनल के भीतर पहुंचने की कोशिश में है, ताकि 41 लोगों को बचाया जा सके। बता दें कि सुरंग में फंसे हुए लोगों को पाइपलाइन के माध्यम से पहली बार सोमवार को गर्म खिचड़ी भी भेजी गई।
फंसे लोगों को दिया जा रहा कुक्ड फूड
12 नवंबर को सिल्कयारा से बड़कोट तक जाने वाली टनल कंस्ट्रक्शन के दौरान सिल्कयारा की ओर 60 मीटर की दूरी में मलबा गिरने के कारण 41 लोग फंस गए थे। टनल के इस हिस्से में बिजली और पानी की पहुंच है। खाने पीने के सामान और दवाओं को 4 इंच की कंप्रेसर पाइपलाइन के माध्यम से उन तक पहुंचाया जा रहा हैं। साथ ही, मोबाइल और चार्जर जैसे ज़रूरी चीज़े इसी छह इंच की पाइपलाइन से सुरंग के अंदर भेजे जा रहे हैं। फंसे हुए लोगो के खाने के लिए डॉक्टरों से बात करने के बाद फ़ूड ऑप्शन्स की एक लिस्ट तैयार की गई है। लिस्ट के अकॉर्डिंग फंसे हुए लोगो को केले, सेब, खिचड़ी और दलिया भेजा जा रहा है। उत्तराखंड के सीऍम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि फंसे हुए लोगों को निकलने के प्रयास तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। अगर फंसे हुए लोगों का कोई रिश्तेदार इस साइट पर आता है, तो सरकार उनके आने जाने, खाने और रहने की व्यवस्था करने के लिए तैयार है।
प्रोफेसर डिक्स बोले, जल्द ही सभी लोग निकल आएंगे बाहर
टनल एक्सपर्ट प्रोफेसर डिक्स ने कहा है कि फंसे लोगों को बाहर लाने के लिए हम सबसे अच्छे और तेज़ साधन ढूंढ रहे हैं। एएनआई से बात करते हुए प्रोफेसर डिक्स ने कहा कि बचावकर्मियों के पास श्रमिकों को घर लाने के लिए कई विकल्प हैं। उन्होंने कहा कि वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए दो जगहों को देखा गया है, और दोनों ही काफी ऊँचाई पर टनल के किनारे पर हैं। आगे प्रोफेसर ने कहा हम इन 41 लोगों को बचाकर सुरक्षित बाहर ला रहे हैं।
National News inextlive from India News Desk