कैमरन की ओर से ऑफर्ड ने कहा
ऑफर्ड ने उनसे कहा कि वह जब भी कभी अगली बार ब्रिटेन आएं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने उनको 'हाउस ऑफ कॉमर्स' को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया है। कैमरन ने उनके लिए अपने संदेश में लिखा कि लोग कहते हैं कि दुनिया को कोई अकेले बदल नहीं सकता, लेकिन श्री श्री रविशंकर इसकी शुरुआत कर चुके हैं। बता दें कि 'आर्ट ऑफ लिविंग' के तीन दिवसीय विश्व सांस्कृतिक महोत्सव का शांति और सद्भाव से मिलजुल कर रहने के संदेश के साथ रविवार को समापन हो गया।
ऐसे हुआ कार्यक्रम का समापन
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन 'वंदे मातरम' गीत के साथ हुआ। गीत को उठाने में एक साथ करीब 12 लाख लोगों ने अपनी आवाज दी। आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह तीन दिवसीय आयोजन मानवता, सामूहिक कार्य और विविध संस्कृतियों-परंपराओं के सूत्र में एक साथ बंधे मानव समाज को अर्पित एक संगीतमय और सांस्कृतिक प्रस्तुति थी।
इन्होंने दर्ज कराई उपस्थिति
समारोह में आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने वहां मौजूद सभी लोगों को ध्यान का अभ्यास कराया। समारोह के समापन पर रविशंकर ने इसे और भी ज्यादा सफल बनाने में योगदान करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद दिया। समारोह के अंतिम दिन हिस्सा लेने वालों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर, वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे। इनके अलावा बांग्लादेश के युवा एवं खेल मामलों के मंत्री बीरेन सिकदर और नाइजीरिया के पूर्व राष्ट्रपति ओलुसेजन ओब्सानियो ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
inextlive from India News Desk
National News inextlive from India News Desk