बुधवार को एयरबस ए-380 विमान 14,200 किलोमीटर की दूरी तय कर न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड पहुँचा।
माना जा रहा है कि यह दुनिया की पहली नॉन स्टॉप सबसे लंबी कमर्शियल उड़ान है।
दुबई-ऑकलैंड की इस उड़ान के समय के मुताबिक़ भी इसके सबसे लंबी उड़ान होने की उम्मीद जताई गई थी।
न्यूज़ीलैंड के स्थानीय समाचार पत्र न्यूज़ीलैंड हेरल्ड के मुताबिक़ ऑकलैंड-दुबई की उड़ान में 17 घंटे 15 मिनट लगने का अनुमान था, पर इसे मात्र 16 घंटे 24 मिनट ही लगे।
दुबई-ऑकलैंड उड़ान की फिलहाल शुरुआत ए-380 से की गई है, लेकिन नियमित सेवाओं के लिए एयरलाइंस बोइंग-777 का ही इस्तेमाल होगा।
अभी क्वांटस डलास-सिडनी उड़ान सेवा 13,800 किलोमीटर दूरी तय करती है। समय के हिसाब से यह सबसे लंबी उड़ान है, जो 16 घंटे 55 मिनट समय लेती है। लेकिन एमिरेट्स ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने की ठान ली है।
योजना है कि एमिरेट्स मार्च में दुबई-पनामा सिटी सर्विस शुरू करेगा, जो 17 घंटे और 35 मिनट वक़्त लेगी।
पहले सिंगापुर एयरलाइंस की सिंगापुर-न्यू जर्सी उड़ान सेवा 19 घंटे की होती थी।
कंपनी ने पिछले साल ऐलान किया था कि वह अपनी सेवाएं साल 2018 से फिर बहाल करेगी।
International News inextlive from World News Desk