नहीं उतर पाए मौलाना
पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों ने बेनजीर हवाई अड्डे पर उतरनें वाले एक विमान को हवा में ही दूसरे हवाई अड्डे की ओर डायवर्ट कर दिया. इस विमान में मौलाना कादरी सफर कर रहे थे जो इस्लामाबाद में उतरकर लाहौर तक सरकार विरोधी पैदल यात्रा करने की योजना बनाई थी. इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर मौलाना का स्वागत करने के लिए हजारों समथर्क मौजूद थे जिनसे सुरक्षा बलों की तीखी झड़प हूई. यहां यह बात ध्यान देने लायक है कि डॉ. ताहिर उल कादरी कनाडा में रहते हैं और इस्लामाबाद में सरकार विरोधी प्रदर्शन को शुरू करने के लिए इस्लामाबाद आ रहे थे.
इस्लामाबाद में पॉलिटिकल मीटिंग अवैध
गौरतलब है कि इस्लामाबाद में पॉलिटिकल मीटिंग्स करना अवैध है. इसलिए सुरक्षा बलों की मौलाना कादरी के हजारों समर्थकों से तीखी झड़प हूई. इस झड़प में मौलाना के समर्थकों को आंसु गैस और पानी की बौछारों से तितर बितर करने की कोशिश की गई.
उतरना था इस्लामाबाद पहुंचे लाहौर
कनाडा में रहने वाले डॉ. ताहिर उल कादरी ने इस्लामाबाद के बेनजीर भुट्टो में उतरकर एक अपने समर्थकों के साथ लाहौर तक सरकार के खिलाफ विरोध मार्च करना था. लेकिन सूरक्षा कारणों के चलते सिक्योरिटी ऑफिशियल्स ने इसे लाहौर की ओर मोड़ दिया.
International News inextlive from World News Desk