लॉस एंजिल्स / लंदन (एएनआई / एपी)। Twitter New Logo : दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक और टेस्ला कार कंपनी और स्पेस-एक्स स्पेश एक्सप्लोरेशन सेंटर के फाउंडर एलन मस्क पिछले साल वर्ल्ड लीडिंग सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के मालिक बने थे। इसके बाद से वह इसमें नए-नए स्टेप लेते हुए इसकी एक बड़ी रीब्रांडिंग कर रहे हैं। अब उन्होंने ट्विटर की पहचान उसका लोगो ब्लू बर्ड चेंज कर दिया है। अब इसका नया लोगो "एक्स" अल्फाबेट हो गया है। काले रंग के बैकग्राउंड पर एक व्हाइट एक्स एकदम अलग लग रहा है। अभी ट्विटर में अन्य बदलाव भी होने वाले हैं।
Our headquarters tonight pic.twitter.com/GO6yY8R7fO
— Elon Musk (@elonmusk) July 24, 2023
अभी ट्विटर में अन्य बदलाव भी होने वाले
वहीं X.com वेब डोमेन अब यूजर्स को Twitter.com पर रीडायरेक्ट करता है। रीब्रांडिंग होने पर ट्वीट्स को क्या कहेंगे के जवाब में मस्क ने कहा कि उन्हें एक्सएस कहेंगे। मस्क ने रविवार को ट्वीट किया था कि जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे। मस्क की ट्विटर खरीद और रीब्रांडिंग चीन के वीचैट के समान एक "एवरीथिंग ऐप" बनाने की उनकी रणनीति का हिस्सा है, जो वीडियो चैट, मैसेजिंग, स्ट्रीमिंग और पेमेंट को जोड़ती है।
एलन मस्क को "X"अक्षर से खास लगाव
मस्क को "X" अक्षर से काफी अटैचमेंट है। 1997 में उन्होंने X.com की शुरुआत की, जिसका बाद में नाम बदलकर PayPal कर दिया गया। उनकी अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स का लोगो 'X' है। हाल ही में, उन्होंने X.ai, एक AI बिजनेस की शुरुआत की है। की स्थापना की। अमेरिका स्थित टेक पोर्टल टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल नेटवर्क ने अप्रैल में अपना फाॅर्मल नेम ट्विटर इंक से बदलकर एक्स कॉर्प कर दिया।
International News inextlive from World News Desk