कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टेस्ला के साइबरट्रक को अगर किसी चीज के लिए जाना जाता है, तो वह है इसकी शार्प डिजाइन के अलावा, इसकी मजबूती। इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में एक्स पर टेस्ला के साइबरट्रक का एक खास वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि इस कार पर टेस्टिंग के दौरान पहले बेसबॉल बैट से अटैक किया जाता है, फिर बैट, फ्लावर पॉट, इलेक्ट्रिक आरी और यहां तक कि फ्लेमथ्रोवर से भी अटैक किया लेकिन सब फेल होता है। इतना ही नहीं साइबरट्रक पर ताबड़तोड़ गोलियां भी चलाई जाती हैं लेकिन इसके बाद भी गाड़ी में छेद नहीं होता है और बॉडी पर बस बुलेट के निशान यानी कि डेंट ही दिखाई देते हैं। मस्क ने वीडियो का कैप्शन भी काफी शानदार लिखा है।
Other trucks look badass, Cybertruck actually is
pic.twitter.com/5DufWfoOAA— Elon Musk (@elonmusk) July 1, 2024
साइबरट्रक गोलियों को रोकने सक्षम
एलन मस्क ने पहले भी कई मौकों पर दावा किया है कि साइबरट्रक गोलियों को रोकने में पूरी तरह सक्षम है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक, टेस्ला को ट्रक के साथ कुछ समस्याएं आ रही हैं और वाइपर की समस्या के कारण उसने कुछ हजार ट्रक वापस मंगाए हैं। नवंबर 2023 में साइबरट्रक की डिलीवरी शुरू होने के बाद से, कंपनी ने अलग-अलग समस्याओं के कारण रिकॉल जारी किए हैं। इस साल की शुरुआत में अप्रैल में, कंपनी ने अपने एक्सीलरेटर पैड में समस्याएं पाए जाने के बाद वाहन के लिए रिकॉल जारी किया था।
International News inextlive from World News Desk