कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत के बाद एलन मस्क की नेटवर्थ में भी खासा इजाफा हुआ है। एक ही दिन में मस्क की संपत्ति 26.5 बिलियन डॉलर यानी 2,442,670 करोड़ रुपए बढ़कर 290 बिलियन डॉलर हो गई। अगर मस्क के शेयरों में उछाल कुछ दिनों तक जारी रहा तो वे 300 बिलियन डॉलर के क्लब में शामिल हो जाएंगे। बुधवार को मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में 14.75 फीसदी का उछाल आया। ऐतिहासिक जीत के बाद ट्रंप ने एलन मस्क की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे पास एक नया रॉकस्टार है। उन्होंने कहा कि मस्क ने उनके साथ दो हफ्ते तक प्रचार किया। ट्रंप ने कहा मैं मस्क को बहुत पसंद करता हूं। वे एक बेहतरीन इंसान हैं।

इन अरबपतियों की किस्मत को भी लगे पंख

ट्रंप की जीत के बाद जिन अमेरिकी अरबपतियों की नेटवर्थ में बढ़ोतरी हुई है, उनमें जेफ बेजोस, लैरी एलिसन, वॉरेन बफेट, लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन, जेन्सन हुआंग, माइकल डेल, स्टीव बाल्मर, बिल गेट्स और अन्य शामिल हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, एलन मस्क की संपत्ति में एक ही दिन में 26.5 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई। लैरी एलिसन की संपत्ति में 9.88 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई। वॉरेन बफेट की संपत्ति में 7.58 बिलियन डॉलर और लैरी पेज की संपत्ति में 5.53 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई। सर्गेई ब्रिन ने 5.17 बिलियन डॉलर और जेन्सन हुआंग ने 4.86 बिलियन डॉलर कमाए। माइकल डेल, स्टीव बाल्मर और बिल गेट्स की संपत्ति भी 1.82 बिलियन डॉलर से बढ़कर 3.31 बिलियन डॉलर हो गई।

शेयर बाजार ने ट्रंप की जीत पर खुशी जताई

ट्रंप की जीत ने वॉल स्ट्रीट में तेजी ला दी। अमेरिकी शेयर बाजार में बड़ी कंपनियों के शेयरों में भारी उछाल आया, जिससे उनसे जुड़े अरबपतियों की संपत्ति में डॉलर की बाढ़ आ गई। डॉव जोन्स 1,508 अंक यानी 3.57 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 43,729 पर पहुंच गया। एसएंडपी 500 146 अंक यानी 2.53 प्रतिशत बढ़कर 5,929 पर पहुंच गया। नैस्डैक 2.95 प्रतिशत यानी 544 अंक की भारी बढ़त के साथ 18,983 पर पहुंच गया।

International News inextlive from World News Desk