कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। एलन मस्क की कंपनी XAI एक बेहद खास रोल के लिए हायरिंग कर रही है। जिसके लिए कंपनी अच्छी खासी सैलरी भी ऑफर कर रही है। दरअसल कंपनी एक AI ट्यूटर हायर करना चाहती है। जिसके लिए कंपनी 1 घंटे के काम के लिए 5000 रुपये तक पे करने के लिए तैयार है। अब आपको लग रहा होगा कि ये जॉब काफी टेक्निकल होगी। हालांकि ऐसा नहीं है, ये जॉब काफी यूनिक है। इस जॉब को करने वाले को बस कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर ध्यान देना होगा। जिसके लिए उसे एआई को जरूरी डेटा और फीडबैक प्रोवाइड करवाना होगा। कंपनी ने इस जॉब के बारे में लिंकडिन पर इन्फॉरमेशन दी है। साफ तरीके से कहें तो आपको इस जॉब में एआई का टीचर बनना होगा।
क्या-क्या करना होगा एआई ट्यूटर को
एआई ट्यूटर के तौर पर आपको एआई को साफ और लेबल्ड डेटा प्रोवाइड कराना होगा। जिससे वो आसानी से एआई की भाषा को सीख सके। एआई ट्यूटर को टेक्निकल टीम के साथ काम करके एआई को सिखाना होगा कि किस डेटा का क्या मतलब होता है। इसी वजह से कंपनी ऐसे लोगों को ढूंढ रही है। जो इंग्लिश अच्छे से लिख और बोल सकते हों। जरूरी नहीं है कि आप एक टेक एक्सपर्ट हों तब ही आपको ये जॉब मिलेगी। इंग्लिश में एक्सपर्टीज होने पर भी आप ये जॉब ग्रैब कर सकते हैं। ये एक रिमोट बेस्ड जॉब है। जिसके लिए आपको ऑफिस भी नहीं जाना है। आप घर पर ही सुबह 9 से शाम 5.30 तक काम कर सकते हैं। एआई ट्यूटर की इस जॉब के लिए कंपनी हर घंटे 35-65 डॉलर देने के लिए तैयार है। इन पैसों को अगर इंडियन रुपये में कन्वर्ट करें तो इसका मतलब 3000-5500 रुपये पर आवर है।
International News inextlive from World News Desk