क्या है ई-लॉक 6 डिजिट नंबर
आपके घर की लोकेशन के आधार पर एक डिजिटल कोड जनरेट किया जाएगा। 6 डिजिट का यह कोड अल्फा न्यूमेरिक होगा यानी यह अंकों और अल्फाबेट का मिलाजुला रूप होगा जैसे 1A33CB इसमें आपके मकान की लोकेशन, गली, मोहल्ला, जिला, राज्य और देश सबकुछ मैप पर टैग रहेगा। मैप पर यह अंक डालते ही आपके घर या गंतव्य का पता मैप पर लोकेट हो जाएगा। ई-लॉक यूनीक होगा और इसमें फ्लैट, मकान और कैंपस की भी डिटेल भी टैग होगी। यह प्रकार के आपके घर का आधार नंबर होगा जो यूनीक होगा।
किसे होगा फायदा
इससे फायर सर्विस, डाक विभाग, ई-कॉमर्स वेबसाइटों को फायदा होगा। इससे फील्ड ऑपरेशन आसान हो जाएगी। गांव और दूर दराज के इलाकों में पहुंच आसान होगी। लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्टेशन के माध्यम से सामान दिए हुए गंतव्य तक पहुंचाना आसान हो जाएगा। इतना ही नहीं इससे पर्यटकों और टूर पर जाने वाले लोगों को भी बहुत फायदा होगा। इससे यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।
कैसे सर्च करेंगे ई-लॉक
डिजिटल एड्रेस भविष्य में पोस्टल एड्रेस का विकल्प होगा। एक बार नंबर जारी करने के बाद आप मैप माई इंडिया ने ई-लॉक सर्च ऑप्शन दिया है। उसकी वेबसाइट पर जाकर ई-लॉक के 6 डिजिट नंबर डालकर एंटर बटन क्लिक करते ही मैप पर वह लोकेशन ट्रैक हो जाएगी। एक बार लोकेशन ट्रैक होने के बाद वहां तक पहुंच आसान हो जाएगी।
Business News inextlive from Business News Desk